आज इन जगहों पर बैंक रहने वाले है बंद, बैंकिंग कार्य करने वाले जाने ले

Written by Anita Yadav

Published on:

आज देश के कई स्थानों पर बैंक बंद रहने वाले है जिसके चलते बैंकिंग से सम्बंधित कार्य प्रभावित होने वाले है। स्टेट लेवल एवं कंट्री लेवल पर छुट्टियों के चलते बैंक आज बंद रहने वाले है। आज 8 मई के दौरान रविंदर नाथ टैगोर की जयंती होने के कारण देश के पश्चिमी बंगाल राज्य में कोलकाता में बैंकिंग कार्य प्रभावित होंगे। केवल पश्चिमी बंगाल में छुट्टी रहेगी। देश के अन्य राज्यों में कार्य रोजमर्रा की तरह नियमित रहेगा।

रविंद्र नाथ जयंती की छुट्टी।

पश्चिमी बंगाल राज्य में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती होने के कारण लगभग सभी स्थानों पर छुट्टी रहने वाली है। सभी निजी एवं सरकारी बैंको में छुट्टी रहेगी तो आज जिन लोगो का काम पश्चिमी बंगाल राज्य में है और कोलकाता में बैंकिंग का कार्य है तो आप छुट्टी के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पायेगा। 8 मई के बाद भी कई छुट्टिया बैंको की रहने वाली है। जिसकी जानकारी निचे दी गई है।

RBI बैंकिंग छुट्टी लिस्ट मई 2024

आज रविंद्र नाथ टैगोर जयंती की छुट्टी के अलावा 10 मई को बसव जयंती / अक्षय तृतीया की छुट्टी रहने वाली है। अक्षय तृतीया के चलते बंगलौर में छुट्टी रहने वाली है। 11 एवं 12 मई को पुरे देश में बैंकिंग कार्य बंद रहने वाले है। 11 को शनिवार एवं 12 को रविवार होने के कारण सावर्जनिक अवकाश रहेगा। 11 को सप्ताह का दूसरा शनिवार है। 16 मई को गंगटोक में छुट्टिया रहने वाली है। राज्य दिवस होने के चलते सभी बैंकिंग सम्बंधित कार्य प्रभावित रहेंगे।

इसके बाद 19 मई को रविवार की छुट्टी पुरे देश में रहने वाली है। फिर 20 मई के दौरान मुंबई, बेलापुर में आम चुनावो के चलते छुट्टी रहने वाली है। 23 मई को बुध पूर्णिंमा के चलते बैंकिंग कार्य स्थगित रहने वाले है। लेकिन देश के अभी राज्य में बुध पूर्णिमा के चलते बैंकिंग कार्य स्थगित नहीं होंगे। इसमें अगरतला, बेलापुर, जम्मू, कोलकाता, नागपुर, दिल्ली, शिमला, श्रीनगर, चंडीगढ़, भोपाल, आइजोल, ईटानगर , देहरादून में बैंकिंग कार्य प्रभावित रहने वाले है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें