SBI Bank की धांसू FD स्कीम, पैसा मिलेगा डबल, इन लोगों को मिलेगा स्पेशल छूट, देखें

Written by Anita Yadav

Published on:

SBI Bank FD Scheme – आज के समय में FD Scheme में निवेश को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर मौजूदा समय में काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। अगर हम पिछले 5 सालों के FD Scheme के निवेश की अगर बात करें तो इसमें काफी बेहतरीन तरीके से इजाफा देखने को मिला है। पुरे देश भर में पिछले 5 साल के दौरान करीब 41 मिलियन नए FD खाते बढ़ चुके है।

SBI Bank की एक रिसर्च के अनुसार सीनियर सिटीजन की तरफ से FD Scheme में निवेश को लेकर आंकड़ों में काफी बदलाव देखने को मिला है। मौजूदा समय में देश में सीनियर सिटीजन के पास में 7.4 करोड़ एफडी खाते है और इन खातों में करीब 34 लाख करोड़ रूपए निवेश किये गए है। ये रिकॉर्ड पिछले 5 सालों का है और अगर हम इससे पहले के सालों की बात करें तो साल 2019 में ये आंकड़ा करीब 14 लाख करोड़ के आसपास था। इससे ये पता चलता है की पिछले 5 साल में सीनियर सिटीजन की तरफ से एफडी स्कीम में निवेश को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और इसमें निवेश भी काफी अधिक किया जा रहा है।

SBI Bank Fixed Deposit Scheme

SBI Bank की तरफ से अपने ग्राहकों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है और साथ में अगर सीनियर सिटीजन SBI Bank की FD Scheme में निवेश करता है तो उसको और भी अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलता है। पिछले कुछ समय से RBI की तरफ से अपनी रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसकी वजह से FD Scheme में निवेश करने पर अब अधिक ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।

SBI Bank की तरफ से अपनी FD Scheme में सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर उनको लगभग दोगुने रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है जिसकी वजह से सीनियर सिटीजन का रुझान इसमें निवेश को लेकर अब बढ़ चूका है। अगर आप भी सीनियर सिटीजन है और अपने पैसे को SBI Bank की FD Scheme में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की आपके लिए ये बहुत ही बेहतरीन लाभ देने वाली FD हो सकती है क्योंकि मौजूदा समय में बैंक की तरफ से काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।

जमा राशि में हुई बढ़ौतरी

SBI Bank के साथ साथ में मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जिस प्रकार से पिछले कुछ सालों के अंदर FD Scheme में निवेश के लिए खातों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ौतरी हुई है तो इसके साथ ही FD Scheme में होने वाले निवेश राशि में भी बढ़ौतरी हुई है। हाल ही के 5 सालों का भी अगर रिकॉर्ड देखा जाये तो निवेश की राशि में 143 फीसदी के लगभग इजाफा देखने को मिला है।

सीनियर सिटीजन को FD स्कीम में निवेश करने पर सभी बैंकों की तरफ से 50 बेसिक पॉइंट अधिक ब्याज का लाभ दिया जाता है। लेकिन SBI Bank के साथ साथ में HDFC Bank की तरफ से तो अपनी FD Scheme में निवेश करने पर 75 बेसिक पॉइंट का लाभ सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें की SBI Bank की तरफ से अपनी ग्रीन एफडी स्कीम में 2222 दिन वाली FD में तो सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर 100 आधार अंक अधिक का ब्याज बुजुर्गों को दिया जा रहा है।

SBI Bank FD में सीनियर सिटीजन को काफी बेहतरीन लाभ प्रदान किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को SBI की अमृत कलश FD में निवेश करने पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इसमें 400 दिन की अवधी के लिए निवेश करना होता है। इसके अलावा SBI GREEN RUPEE TERM DEPOSIT स्कीम में 1111 दिन के लिए, 1777 दिन के लिए और 2222 दिन के के लिए निवेश करने पर भी सीनियर सिटीजन को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment