LIC Scheme: LIC की तगड़ी स्कीम! 200 प्रतिदिन का निवेश करके 28 लाख रु फायदा, जानें कैसे होगा निवेश

Written by Anita Yadav

Published on:

LIC Best Scheme: एलआईसी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिये एक नई ओर दमदार स्कीम को आखिरकार पेश कर ही दिया गया है। वैसे भी एलआईसी में मौजूदा समय मे देश के हर नागरिक के लिये प्लान है जिनमे देश का बच्चा से लेकर बुड्ढा तक निवेश करके लाभ ले सकता है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और सालों से देश के लोगों का दिल जीतती आ रही है। आज के समय की बात करें तो इसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया है और बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे है।

एलआईसी की तरफ से अपना एक नया प्लान जीवन प्रगति पेश किया है जिसमे आप अपनी छोटी छोटी बचत के जरिये एक बड़ा अमाउंट एकत्रित कर लेते है और इसके अलावा आपको जीवन मे सुरक्षा भी मिल जाती है। इस प्लान के तहत आप रोजाना 200 रुपये की बचत करके आने वाले समय मे 28 लाख रुपये तक का लाभ आसानी के साथ मे ले सकते है। मौजूदा समय मे एलआईसी का ये प्लान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग इस प्लान को धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे है। चलिये आपको इस प्लान की पूरी जानकारी दे देते है।

जीवन प्रगति प्लान में निवेश की आयु सीमा

एलआईसी की तरफ से अपने सभी प्लान की तरह इस प्लान में भी आयु सीमा को निर्धारित किया हुआ है। इस स्कीम में तय आयुसीमा के अनुसार ही निवेश किया जा सकता है। अगर आप एलआईसी के जीवन प्रगति प्लान को लेना चाहते है तो आपकी आयु कम से कम 12 वर्ष ओर अधिकतम 45 साल की होनी चाहिये। इसके बाहर की आयु सीमा वालीं के लिये इस स्कीम में निवेश करने की छूट नही दी गई है। एलआईसी के पास में मौजूदा समय मे जितने भी बीमा प्लान हैं उन सभी मे आयु के आधार पर ही निवेश किया जाता है। इन प्लान में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये स्कीम मौजूद है।

5 साल में बढ़ जाता है कवर बेनेफिट

आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान में आपको मिलने वाले कवर में हर 5 साल में इजाफा हो जाता है जिसकी वजह से भी लोगों को काफी लाभ मिलता है। इसके अलावा बीमा धारक की अगर किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उस प्लान के तहत मिलने वाले सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस ओर इन्सुरेंस की राशि का पूरा भुगतान नॉमिनी को किया जाता है। एलआईसी के इस प्लान में जीवन के समय और जीवन के बाद भी लाभ प्रदान किया जाता है।

एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान में 12 साल की आयु से लेकर 45 साल की आयु तक वालों का निवेश किया जा सकता है ओर इस प्लान में टर्म की अवधि कम से कम 12 साल की ओर अधिकतम 20 साल की होती है। उदाहरण के लिये अगर आप 3 लाख की पॉलिसी लेते है तो पहले 5 साल के लिये डेथ बेनेफिट पॉलिसी से सम रहता है लेकिन 5 साल के बाद में बेनेफिट बढ़कर 3.5 लाख का हो जाता है और उसके ओर 5 साल के बाद में ये बढ़कर 4 लाख हो जाता है। इससे पॉलिसी धारक को मिलने वाले लाभ में काफी इजाफा होता है।

जीवन प्रगति पॉलिसी में 28 लाख लाभ कैसे मिलेगा

जैसा कि हमने इस आर्टिकल के टाइटल में भी बताया है कि एलआईसी के जीवन प्रगति प्लान में आप आसानी से 28 लाख तक का लाभ ले सकते है तो इसके लिये आपको रोजाना अपनी कमाई से 200 रुपये जमा करने होंगे। 200 रुपये के हिसाब से हर महीने में आपके द्वारा 6000 रुपये का निवेश होगा। 20 साल की अधिकतम टर्म अवधि है और हर साल के आपको 72 हजार के हिसाब से 20 साल में 14 लाख 40 हजार का निवेश एलआईसी की इस स्कीम में करना होता है। मैच्योरिटी पर एलआईसी की तरफ से निवेशक को दीये जाने आप सभी लाभ को जोड़ दिया जाये तो मिलने वाला रिटर्न 28 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment