Post Office MSSC Scheme – डाकघर में मौजूदा समय में महिलाओं के लिए एक बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही है जिसमे निवेश के बाद में महिलाओं को काफी बेहतरीन ब्याज दरों के साथ में डाकघर की तरफ से रिटर्न दिया जा रहा है। इस स्कीम में महिलाओं को ये लाभ केवल दो साल के निवेश पर दिया जाता है। आपको बता दें की डाकघर में मौजूदा समय में बैंकों की बचत योजनाओं से भी अधिक ब्याज दरों का लाभ अपने ग्राहकों को दिया जा रहा है और इस कारण से ग्राहक अब डाकघर की बछत योजनाओं में अधिक निवेश कर रहे है।
डाकघर की बचत योजना हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती रही है क्योंकि इनमे एक तो किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है और दूसरा डाकघर में किये गए किसी भी निवेश की सही समय पर मच्योरिटी लाभ देने की पूरी गारंटी होती है। डाकघर भारत सरकार का ही एक उपरक होने के चलते आपके निवेश की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की महलाओं के लिए डाकघर की तरफ से कौन सी बेहतरीन स्कीम को चलाया गया है जिसमे निवेश करने दो साल में ही महिलाओं को लाखों का रिटर्न मिलने लग रहा है। साथ में आपको ये भी बतायेंगे की आखिर इस स्कीम में आपको कितना निवेश करना होगा और कितना ब्याज आपको डाकघर की तरफ से मिलने वाला है।
महिलाओं के लिए डाकघर की बेस्ट स्कीम
डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम यहां आपको बताने वाले हैं उस स्कीम को आप डाकघर की अलावा देश के जितने भी सरकारी बैंक है उनमे जाकर भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। सरकार की तरफ से चलाई जा रहीस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) है और इस स्कीम में ही निवेश करने के बाद में महिलाओं को काफी बेहतरीन ब्याज दरों के साथ में लाभ दिया जा रहा है।
सरकार की तरफ से महिलाओं की इस महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) को 1 अप्रैल 2023 में शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अभी तक देख की लाखों महिलाओं ने इस स्कीम में निवेश किया है जिनको अब आगे चलकर मच्योरिटी के समय में 7.5 फीसदी की दर के हिसाब से लाभ मिलने वाला है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम में निवेश की सीमा क्या है
सरकार की तरफ से चलाई जा रही महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) में निवेश करने की सीमा को भी निर्धारित किया गया है। ऐसा इसलिए किया जाता है की किसी भी प्रकार की मनी लॉन्ड्रिंग का कार्य सरकार की योजनाओं के जरिये ना हो सके। इस स्कीम में भी सरकार की तरफ से ऐसा ही किया गया है। इसमें आप न्यूनतम 1000 रूपए जमा कर सकती है और अधिकतम आपको इस स्कीम में 2 लाख रूपए निवेश करने की छूट मिलती है।
कौन कौन कर सकती है निवेश
इस स्कीम में निवेश को लेकर कुछ नियम और शर्तों को भी लागु किया गया है। सबसे पहले तो जो भी महिला इस स्कीम में अपना निवेश करना चाहित है वो भारत की स्थाई नागरिक होनी चाहिए फिर वो देश के किसी भी राज्य की निवासी हो इससे फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा महिला की आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। 10 वर्ष या इससे अधिक आयु की लड़कियां भी इस स्कीम में अपना निवेश कर सकती है लेकिन उनके खाते को उनके अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
इस स्कीम में निवेश के लिए समय सीमा को भी सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) में आप पाने पैसे को 2 साल के लिए निवेश कर सकती है। आपको निवेश की राशि को स्कीम में खाता खुलवाने के समय में ही एक मुश्त जमा करनी होती है जो की आपको 2 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में ब्याज के साथ में वापस की जाती है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम में ब्याज दर
सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली डाकघर की स्कीम में हमेशा से ही अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इसलिए महिलाओं के लिए चलाई कगई इस खास स्कीम में भी अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। महिलाओं को इस स्कीम में निवेश करने के बाद में डाकघर की तरफ से या फिर किसी भी सरकारी बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से मौजूदा समय में ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें की इस स्कीम में जो ब्याज दरें आपको मौजूदा समय में दी जा रही है वे ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु हैं और हो सकता है की आने वाले समय में इन ब्याज दरों का संसोधन सरकार की तरफ से किया जाए।
जरुरी दस्तावेज और स्कीम में खाता खोलने की प्रक्रिया
इस स्कीम में अगर आपको अपना खाता डाकघर में खुलवाना है तो इसके लिए आपको खाता खुलवाने के समय में कुछ दस्तावेजों को भी अपने साथ में लेकर जाना होता है क्योंकि उन्ही दस्तावेजों के आधार पर ही डाकघर में आपके खाते को खोला जायेगा। आपको बता दें की ऐसा इसलिए किया जाता है की डाकघर में आपकी पहचान की पुष्टि हो सके और साथ में मच्योरिटी पर आपको मिलने वाले लाभ को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सके।
इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड से से जुड़े मोबाइल नंबर की जरुरत होने वाली है। इसके अलावा आपको अपना पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी भी डाकघर में देनी होती है। आपको अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटोन भी फार्म पर लगाने के लिए अपने साथ में लेकर जाने होंगे।
अगर आप इस स्कीम में निवेश करके सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ को लेना चाहती है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के किसी भी डाकघर या उसकी शाखा में जाना होगा। इसके अलावा आप किसीभी सरकारी बैंक में जाकर भी अपना खाता खुलवा सकती है। वहां पर जाकर आपको इस स्कीम में निवेश करने के लिए अपना अकाउंट ओपन करवाना है और उसमे निवेश कर देना है।
कैसे मिलेंगे 2 साल में 2 लाख 32 हजार रूपए
इस स्कीम में निवेश करने के बाद में अगर आप 2 साल में 2 लाख 32 हजार रूपए का मच्योरिटी लाभ लेना चाहती है तो आपको बता दें की इस स्कीम में आपको एक मुश्त 2 लाख रूपए का निवेश करना होता है। जब आप दो लाख रूपए का निवेश करती है तो ये निवेश 2 साल के लिए होता है और इस पर आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
2 साल के बाद में आपको 7.5 फीसदी की दर के साथ में गणना करके डाकघर या फिर सरकारी बैंक की तरफ से आपके निवेश की 2 लाख रूपए की राशि पर 32,044 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। मच्योरिटी अमाउंट आपको 2 साल के बाद में 2,32,044 रुपये का दिया जाता है जिसमे आपके द्वारा निवेश की गई राशि के साथ मी ब्याज दर से अर्जित होने वाला ब्याज भी शामिल होता है।
इसके अलावा आप इस स्कीम में २ लाख से कम पैसे भी निवेश कर सकती है। आप 10 हजार, 50 हजार या फिर एक लाख रूपए को भी इस स्कीम में निवेश कर सकती है और उन पर निवेश की राशि के अनुसार ही आपको रिटर्न का लाभ दिया जाता है। आप जितना कम निवेश करेंगी उतना ही कम आपको मच्योरिटी के समय में ब्याज मिलता है और अधिक निवेश पर आपको अधिक ब्याज अर्जित करने का मौका मिलता है।