सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1000 रूपए जमा करने पर कितने मिलते है, देखें कैलकुलेशन

Written by Anita Yadav

Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator – सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना होने के साथ साथ ये बेटियों के लिए वरदान बनकर सामने आई है और आज के समय में इस योजना में देशके लाखों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से निवेश किया है ताकि अपनी बेटी के आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। इस स्कीम को जब से भारत सरकार की तरफ से चलाया गया है तब से लेकर अभी तक पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है और इसको सराहना हो रही है।

सरकार की इस स्कीम में बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उसमे बेटी के अभिभावकों की तरफ से निवेश किया जाता है। इस निवेश की राशि पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता रहा है। अगर इस स्कीम में आप हर महीने अपनी बेटी के खाते में 1000 रूपए जमा करते है तो सरकार की तरफ से मच्योरिटी के समय में आपकी बेटी को काफी मोटा पैसा मच्योरिटी रिटर्न के रूप में दिया जा रहा है। चलिए जानते है की इस स्कीम में हर महीने 1 हजार रूपए निवेश के बाद में आपको कितना रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा इस स्कीम की नियम और शर्तों के बारे में भी आपको बताने वाले है।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) क्या है?

आज भी देश में लाखो की संख्या में ऐसे लोग मौजूद है जिनको सरकार की तरफ से चलाई जा रही बहुत सी स्कीमों के बारे में जानकारी ही नहीं है और बिना जानकारी के वे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए आपको सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के बारे में पहले जानकारी दे देते है ताकि आपको मालूम रहे की कौन सी योजना की बात हो रही है और इसके नियम क्या हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को भारत सरकार की तरफ से देश की बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने के लिए चलाया गया है। इस स्कीम में बेटी की आयु जब 10 वर्ष या फिर ऐसे कम होती है तो निवेश शुरू किया जाता है। यानि की बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए अधिकतम आयु को 10 वर्ष निर्धारित किया गया है।

8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ

इसके साथ में इस स्कीम में बेटी के नाम ने निवेश करने की न्यूनतम सीमा 250 रूपए सालाना के हिसाब से और अधिकतम निवेश की सीमा को 150000 रूपए रूपए सालाना के हिसाब से बनाया गया है। इसके साथ में इस स्कीम पर बेटियों को मौजूदा समय में सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

शुरुआत में सरकार की तरफ से इस स्कीम में इतनी अधिक ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाता है लेकिन अब सरकार ने इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया हुआ है जिसके चलते बेटियों को मच्योरिटी पर मिलने वाले लाभ में काफी अधिक बढ़ौतरी हुई है। अगर आप बेटी के पिता है तो आपके लिए निवेश करने का ये सुनहरा मौका है और इसके चलते आप अपनी बेटी की पढाई और शादी के खर्चों की चिंता से मुक्ति पा सकते है।

एक परिवार से दो बेटियों का खुलेगा खाता

आकार की तरफ से इस स्कीम में कुछ नियम भी बनाये गए है। अगर आपके परिवार में एक से अधिक बेटियां है तो आपको बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत सरकार के नियम के अनुसार एक परिवार से केवल 2 बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। अगर आपके परिवार में एक बेटी है और दूसरी बेटी के समय एक साथ 2 बेटियों ने जन्म लिया है तो उस परिस्थिति में सरकार की तरफ से शुरू में पीडा हुई तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।

निवेश की आयु को भी सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है और साथ में इस स्कीम में सरकार ने निवेश की सीमा को भी निर्धारित किया हुआ है। आपको बता दें की सरकार की इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अमीर हो या फिर गरीब को सभी को एक समान ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है और इसमें कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है।

हर महीने 1 हजार निवेश पर इतना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अगर आपने अपनी बेटी के नाम से निवेश शुरू किया है और आप हर महीने के हिसाब से 1000 रूपए की राशि को निवेश कर रहे है तो आप्कोये लगातार 15 साल तक करना होता है। 1 हजार महीने के हिसाब से आपका हर साल का निवेश 12 हजार रूपए का होता है और ये आपको 15 साल करना होगा। 15 साल में आप अपनी बेटी के खाते में कुल 3 लाख 74 हजार 206 रूपए का निवेश करते है।

How much you get by depositing Rs 1000 every month in Sukanya Samriddhi Yojana, see calculation
How much you get by depositing Rs 1000 every month in Sukanya Samriddhi Yojana, see calculation

अब सरकार की तरफ से इस 3 लाख 74 हजार 206 रूपए पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देती है। आपको बता दें की 15 साल के निवेश के बाद में मच्योरिटी की अवधी 21 साल होने पर होती है। यानि 15 साल निवेश के बाद में उसके 6 साल के बाद में सरकार मच्योरिटी का लाभ देती है। मच्योरिट के समय में सरकार की तरफ से आपको कुल 5 लाख 54 हजार 206 रूपए का लाभ देती है और इस पैसे में आपके द्वारा निवेश की गई राशि शामिल होती है और बाकि का ब्याज का पैसा होता है।

कितना कर सकते है निवेश

सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अगर आपने बेटी के नाम से अकॉउंट खुलवाया हुआ है। तो आपको जानकारी के लिए बता दे की साल में आप अधिकतम डेढ़ लाख रु तक इसमें जमा कर सकते है। और न्यूनतम जमा राशि 250 रु है। इससे कम आप जमा नहीं कर सकते है। ये सालाना आधार पर है। डेढ़ लाख रु तक सालाना जमा पर टेक्स में भी छूट मिलती है।

Note : यहाँ पर केवल जानकारी दे गई है। और ये केवल सांकेतिक जानकारी है। ब्याज दरों में बदलाव के साथ इसमें भी बदलाव संभव है। इसलिए इस योजना से जुडी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना फायदेमंद है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

2 thoughts on “सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1000 रूपए जमा करने पर कितने मिलते है, देखें कैलकुलेशन”

  1. मैं अपनी बेटी को सुकन्या में ₹₹1500 महीने जमा करता हूं इसको मैं छुट्टी कितना मिल जाएगी

    Reply

Leave a Comment