SBI RD Scheme – SBI Bank की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक बचत योजनाओं को मौजूदा समय में चलाया जा रहा है ताकि सभी ग्राहकों को अच्छे ब्याज के साथ में ज्यादा रिटर्न का लाभ दिया जा सके। SBI Bank की तरफ से मौजूदा समय में अपनी बचत योजनाओं पर निवेश करने के बाद में काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।
SBI Bank देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसकी बचत योजनाओं में निवेश करना लोगों की पहली पसंद रहा है। SBI Bank की तरफ से निवेश पर पूर्ण रिटर्न और पूर्ण सुरक्षा मिलती है। SBI RD Scheme में निवेश पर काफी मोटा पैसा ग्राहक मच्योरिटी पर ले रहे है। अगर आप SBI RD Scheme में अपने 5 हजार रूपए को निवेश करते है तो आपको इस स्कीम में मच्योरिटी के समय में कितना पैसा बैंक की तरफ से दिया जाएगा इसको लेकर इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने वाले है। चलिए जानते है की बैंक की तरफ से आपको कितना मच्योरिटी अमाउंट मिलने वाला है।
SBI RD Scheme में ब्याज दर
मौजूदा समय में SBI Bank की तरफ से अपने ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में आपको अपने पैसे को लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करना होता है और इसके अलावा आपको इस स्कीम में निवेश करने पर 6.50 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक की ब्याज दरों का लाभ भी बैंक की तरफ से मिलने वाला है।
अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम के बारे में रिसर्च कर रहे है जिसमे निवेश पूर्ण सुरक्षित हो और साथ में अच्छी ब्याज दर भी मिले तो SBI RD Scheme आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने पर अधिक ब्याज दर दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को इसमें निवेश पर 7 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक की मोती ब्याज दर का लाभ दिया जाता है जिससे मच्योरिटी पर उनके हाथ में काफी मोटा पैसा आता है।
समय अवधी के अनुसार करें निवेश
SBI RD Scheme में आप अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश करते है तो आपको अलग अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। अगर आपने अपने पैसे को SBI RD Scheme में एक साल के लिए निवेश किया है तो Bank की तरफ से आपको अपनी RD Scheme में निवेश करने पर 6.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
इसके अलावा आपको इस स्कीम में 2 या फिर 3 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर बैंक की तरफ से 7 फीसदी तक का रिटर्न दिया जाता है। वहीँ इसमें अवधी के लिए बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी ब्याज दर के अनुसार रिटर्न का लाभ देता है। 3 साल से 5 साल की RD Scheme में अगर आप निवेश कर रहे है तो बैंक आपको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दरों का लाभ देगा और इस समय अवधी में वरिष्ठ नागरिकों को निवेश के बाद में 7 फीसदी तक का लाभ मिल जाता है।
SBI Bank की RD Scheme में 5 साल की अवधी से लेकर 10 साल की अवधी के लिए अगर आपने निवेश क्या है तो बैंक की तरफ से आपको 6.50 फीसदी की ब्याज दर के अनुसार रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इस समय अवधी में अगर कोई वरिष्ठ नागरिक निवेश करता है तो फिर बैंक की तरफ से उसको 7.50 फीसदी की ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जा रहा है।
5 हजार महीना 5 साल के निवेश पर इतना मिलेगा
SBI Bank की RD Scheme में अगर कोई भी ग्राहक हर महीने 5 हजार के हिसाब से 5 साल की समय अवधी के लिए निवेश करता है तो बैंक की तरफ से उस ग्राहक को 6.50 फीसदी की दर से गणना करके रिटर्न का लाभ दिया जाता है। हर महीने 5 हजार रूपए के निवेश पर आप हर साल 60 हजार रूपए की धनराशि निवेश करते है और 5 साल में आपकी तरफ से SBI RD Scheme में किया गया कुल निवेश 3 लाख रूपए का हो जाता है।
अब बैंक की तरफ से आपको इस 3 लाख रूपए पर 6.50 फीसदी की दर से गणना करके ब्याज का लाभ दिया जाता है। 5 साल में आपको बैंक की तरफ से इस ब्याज दर के साथ में 54,957 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। इस हिसाब से आपको 5 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में कुल 3,54,957 रूपए बैंक की तरफ से दिए जाते है जिसमे ब्याज और आपका निवेश किया गया पैसा दोनों शामिल होते है।