SBI Personal Loan: Free आवेदन और तुरंत 5 लाख खाते में, SBI में मिल रहा है ढेर सारा पैसा

Written by Anita Yadav

Published on:

SBI Bank Personal Loan – आज के समय में लोन की सभी को जरुरत पड़ती है और बहुत से लोग तो ऐसे है की जरुरत के समय में अपने यार दोस्तों की मदद से पाने काम को पूरा कर लेते है। लेकिन समस्या तब आती है जब जरुरत के समय में अपने सभी साथ छोड़ देते है तो आपको जरुरत के समय में एक फूटी कौड़ी भी उधार नहीं देते है। ऐसे मौकों में आपको समस्या से बहार निकालने के लिए पर्सनल लोन आपके बहुत काम आता है। पर्सनल लोन लेकर आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को समय पर पूरा कर सकते है।

SBI Bank की तरफ से भी ग्राहकों को Personal Loan का लाभ दिया जा रहा है जिसमे आप केवल फ्री में ऑनलाइन आवेदन करके लोन को तुरंत अपने खाते में प्राप्त कर सख्त है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ गारंटी वारंटी की भी जरुरत नहीं होती है। टेक्नोलॉजी के ज़माने में अब सभी कुछ ऑनलाइन तुरंत ही हो जाता है ऐसे में बैंक भी कहां पीछे रहने वाले है। अगर आप SBI Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको इस लोन की अप्रूवल भी तुरंत मिल जाती है। चलिए जानते है की कैसे आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से तुरंत 5 लाख तक का लोन ले सकते है वो भी फ्री में ऑनलाइन आवेदन करके।

SBI Personal Loan Benefits

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) Personal Loan लेने के बहुत सारे फायदे आपको मिलते है। सबसे पहली बात तो ये की आपको ये लोन ऑनलाइन तुरंत आवेदन करने पर मिल जाता है। इसके अलावा आपको आसान ब्याज दरों के साथ में एक लम्बी समय अवधी के लिए ये लोन मिलता है तो आपको इसको चुकाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

SBI Personal Loan अगर आप ले रहे है तो लोन की प्रोसेसिंग फीस भी आपको नाममात्र की चुकानी होती है। इसके अलावा इस लोन को ऑनलाइन के अलावा आप बैंक में जाकर ऑफलाइन भी ले सकते है। लोन लेकर अगर आप समय पर उसको चुकता करते है तो आपके सिबिल स्कोर बढ़ता है और बैंक की नजरों में आगे से आपको और अधिक लोन भी दिया जाता है।

SBI से कितना लोन मिल सकता है

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से अगर आप अपने किसी जरुरी कार्य के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको बता दें की इस बैंक में आप चाहे उतने रूपए का लाओं ले सकते है। आप 50 हजार का भी लोन ले सकते है और आप 5 या फिर 20 लाख रूपए तक का लाओं भी SBI Bank से ले सकते है। लोन की राशि जितनी अधिक होगी उतना ही बैंक की तरफ से ये चेक किया जाता है की आप जो लोन ले रहे है उसको भरने में सक्षम हैं या फिर नहीं। इसलिए लोन लेने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होता है की आप अपनी इनकम के सोर्स में बैंक को क्या देने वाले है।

SBI Personal Loan Inportent Document

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से अगर आप अपने लिए लोन ले रहे है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की भी जरुरत होती है जिनके आधार पर बैंक की तरफ से आपको लोन दिया जाता है। आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, अपनी आया के प्रूफ और अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो के अलावा पाने बैंक खाते की जानकारी बैंक को देती होती है। इन सभी दस्तावेजों की जांच के आधार पर ही बैंक की तरफ से आपको लोन की सुविधा दी जाती है।

लोन लेने के बाद में आपको जो ब्याज दर देनी होती है वो आपके सिबिल स्कोर के आधार पर होती है लेकिन फिर भी बैंक की तरफ से अपनी एक ब्याज दर को निर्धारित किया जाता है और ज्यादातर ग्राहकों को उसी के अनुसार ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है। इसके साथ में लोन कितना बड़ा है उसी के अनुसार आपको 1 साल, 2 साल या फिर 5 और 7 साल में रीपेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलता है।

कौन कौन ले सकता है SBI Personal Loan

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से भारत का कोई भीनागरिक लोन के लिए आवेदन करके उसका लाभ ले सकते है। इसमें लोन लेने के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा आप लोन के लिए आवेदन के समय में किसी भी दूसरे बैंक से डिफाल्टर नहीं होने चाहिए। साथ में आपके सिबिल स्कोर की तरफ से देखा जाता है की उसका स्कोर ठीक है या नहीं है।

SBI Personal Loan के लिए आवेदन कैसे होता है

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में अगर आप पर्सनल लोन के लिए अपना आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में आपको पर्सनल लोन वाले ऑप्शन का चुनाव करके उस पर क्लिक करना है। इसके बाद में जो फार्म खुलकर सामने आएगा उस पर आपको मांगी गई सभी जानकारी अच्छे से भरनी है।

इसके अलावा जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनकी स्कैन कॉपी आपको अपलोड करनी है और फार्म को सबमिट कर देना है। फार्म सबमिट करने के बाद में आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन का काम पूरा हो जाता है। अब आपके आवेदन की जांच की जाती है और सबकुछ सही पाए जाने के बाद में आपको लोन की अप्रूवल दे दी जाती है। इसके बाद में आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment