होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

जाने कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा, AICPI इंडेक्स आंकड़ों के आधार पर कितना बढ़ सकता है DA

By Anita Yadav

Updated on:

DA update

DA update : केंद्र कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा जल्द ही मिल सकता है। AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून तक के आंकड़े जारी हो चुके है। लेकिन DA को लेकर अभी तक केंद्र सरकार ने कोई अपडेट जारी नहीं किया है।

लेकिन उम्मीद की जा रही है की आगामी कैबिनेट मीटिंग में दिवाली के अवसर पर केंद्र कर्मचारियों के DA को लेकर अपडेट जारी की जा सकती है। अलग अलग मीडिया सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर अपडेट मिल सकती है। 23 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में DA को लेकर अपडेट जारी की जा सकती है। साथ में केंद्र कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ साथ 3 माह के एरियर का अपडेट भी जारी हो सकता है।

DA को लेकर साल में 2 बार संसोधन

केंद्र सरकार DA को लेकर साल में 2 बार संसोधन करती है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती है। पिछले संसोधन में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद से केंद्र कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। लेकिन अभी जनवरी से जून तक के आंकड़े जारी हो चुके है। इन आंकड़ों के मुताबिक AICPI इंडेक्स का अंक 141.5 पर पहुंच गया है। जो की इस बार 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की और इशारा करता है। हालाँकि केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एक्सपर्ट ओपेनियन के हिसाब से इस बार 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

जुलाई से लागु होगा महंगाई भत्ता

जनवरी माह में महंगाई भत्ता प्रतिशत 50.84 फीसदी हो चूका था। जनवरी में CPI इंडेक्स के आंकड़े 138.9 अंक हो चुके थे। जबकि फरवरी माह में CPI इंडेक्स आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ 139.2 अंक तक आ चूका था और महंगाई भत्ता प्रतिशत 51.44 फीसदी तक संभावित आंकड़ों के आधार पर आ चूका था। इसके बाद मार्च में CPI आंकड़ों में कटौती दर्ज की गई और आंकड़े 138.9 पर चला गया। इसके बाद अप्रेल माह में आंकड़े 139.4 अंक, मई माह में 139.9 अंक एवं जून माह में आंकड़े 141.4 अंक और महंगाई भत्ता प्रतिशत 53.36 प्रतिशत तक आ चूका है। चूँकि दशमल बिंदु की गणना नहीं की जाती है। ऐसे में महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

यदि वर्तमान भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो 1 जुलाई 2024 से 53 % (संभावित) महंगाई भत्ते का लाभ लागु हो सकता है। फ़िलहाल 50 फीसदी का लाभ केंद्र कर्मचारियों को मिल रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से DA में बढ़ोतरी का लाभ करोड़ो कर्मचारियों एवं पेंशन धारको को मिलेगा। बढ़ती महंगाई दर में DA का अपडेट कुछ हद तक राहत का काम करेगा। हर साल दिवाली के आसपास केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को लेकर अपडेट जारी करती है तो इस बार भी दिवाली के आसपास ही DA को लेकर अपडेट जारी होने की उम्मीद है।

Note : अभी तक केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर DA को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। यहाँ पर जानकारी अलग अलग मीडिया सूत्रों एवं एक्सपर्ट ओपेनियन के आधार पर दी गई है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article