नई दिल्ली, 4 अगस्त 2024 : फ़िलहाल देश के अलग अलग राज्यों में मानसून के चलते भारी बारिश की गतिविधीया दर्ज की जा रही है। वही पर मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में भारी अति भारी बारिश की संभावना है। आज राजस्थान राज्य के दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों के ऊपर एक लौ प्रेशर एरिया बना हुआ है। जबकि झारखण्ड राज्य के ऊपरी क्षेत्र में बना हुआ कम दबाव क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चूका है।
इस सिस्टम के चलते राजस्थान राज्य में आगामी 24 घटना के दौरान जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं आसपास के क्षेत्रों में मध्यम भारी तो कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि डीप डिप्रेशन प्रभाव के चलते आगामी 48 घटना के दौरान राजस्थान राज्य में उदयपुर, कोटा संभाग में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
राजस्थान राज्य में इन सिस्टम का प्रभाव 24 घंटो के दौरान अधिक रहने वाला है। जबकि 5 से 6 अगस्त के दौरान राजस्थान राज्य में अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में भारी तो कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। आज भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोरगढ, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
बिहार राज्य में फ़िलहाल कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बन रही है। मुंगेर , गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना जिले में आगामी कुछ समय के दौरान गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। जबकि झारखण्ड राज्य में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। झारखण्ड के पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, हज़ारीबाग में आज भारी अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहाँ पर ऑरेंज एवं रेड अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 5 अगस्त के दौरान गढ़वा , पलामू एवं चतरा में भारी बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश के विदिशा, अशोकनगर, सिंगरोली, श्योपुरकला, डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं रायसेन जिले में गरज चमक के साथ आगामी 24 घंटो के दौरान भारी अति भारी बारिश होने की संभावना है। रेड अलर्ट जारी हुआ है। जबकि नर्मदापुरम, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम , गुना, सीधी, रीवा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, मैहर जिलों में भारी अति भारी बारिश की संभावना है। यहाँ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।