IMD Weather Update : देश के अलग अलग हिस्सों में फिर से मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश की गतिविधियों में लगातार तेजी बन रही है। हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में अलग अलग स्थानों पर आगामी कुछ दिनों तक मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान राज्य में 12 से 13 सितम्बर के दौरान अलग अलग स्थानों पर भारी अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। जयपुर, उदयपुर, भरतपुर सहित कोटा में अलग अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना बन रही है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के राजगढ़, सीहोर, भोपाल, आगर, शाजापुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भिंड , मुरैना, नर्सिंघ्पुर, पन्ना, दमोह, विदिशा, शिवपुरी, मंदसौर, , छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया सहित अन्य कई जिलों में 12 से 13 सितम्बर के दौरान अलग अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम भारी तो कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है । 14 सितम्बर से 15 सितम्बर के दौरान प्रदेश के भिंड, मुरैना जिले में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात, झंझावात की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है ।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार राज्य में आगामी 24 घंटो के दौरान अलग अलग स्थानों पर बादल छाए रहने एवं कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वही पर 14 से 15 सितम्बर के दौरान रोहतास, औरंगाबाद, गया, भबुआ, भोजपुर, बक्सर जिलों में बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। अन्य जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है।
हरियाणा में बारिश का अलर्ट
आज हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है । हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पंचकूला, यमुनागर, करनाल, अम्बाला, भिवानी एवं चरखीदादरी जिलों में बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। जबकि 13 सितम्बर के दौरान प्रदेश के फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर एवं करनाल में अलग अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज लखीमपुर खेरी, सीतापुर, कानपूर, कनौज, फरुखनगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, सहित अन्य कुछ हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। जबकि 13 से 14 सितम्बर के दौरान बहराइच, कासगंज, एटा, रामपुर, शाजापुर, बदांयू, मुरादाबाद, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, कासगंज सहित आसपास के हिस्सों में भारी अति भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। वही बस्ती, हापुड़, बुलंदशहर, इटावा, अमरोहा, मैनपुरी, मथुरा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, कनौज, महराजगंज सहित अन्य कई जिलों में मध्यम भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।