SIP vs PPF : जैसे जैसे समय गुजर रहा है। लोगो में खासकर युवा वर्ग में निवेश के प्रति लगातार रूचि बढ़ रही है। लोग बैंको में पैसे जमा रखने के बजाय पैसे को निवेश में अधिक तव्वजो दे रहे है। खासकर SIP एवं अन्य कई स्कीम है जिसमे तेजी के साथ निवेश बढ़ रहा है। SIP में अधिक रिटर्न की चाह भी लोगो को अपनी और खींच रही है। जबकि कुछ फीसदी लोग सुरक्षित निवेश की और रुख कर रहे है। जिसमे PPF से लेकर पोस्ट ऑफिस स्कीम शामिल है। यदि आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की SIP और PPF में कौन सा विकल्प निवेश के लिए बेहतर है तो यहाँ पर आपको इसकी जानकारी दी जा रही है। जो सही विकल्प चुनने में आपकी मदद कर सकती है।
SIP निवेश
SIP यानि की Systematic Investment Plan जिसमे रिटर्न अधिक जरूर है लेकिन जोखिम भी काफी अधिक होता है। वर्तमान समय में SIP निवेश काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। देश में कई बड़ी कंपनी SIP निवेश की सुविधा ऑफर कर रही है। जिनमे 10 फीसदी से लेकर 15 और इससे अधिक का रिटर्न भी मिला है। लेकिन रिटर्न फिक्स्ड नहीं होता है। SIP में जो पैसा निवेश होता है। वो पैसा स्टॉक मार्किट एवं अन्य क्षेत्र में निवेश होता है। आप भले ही न करे लेकिन जो SIP कंपनी होती है। वो आपका इन क्षेत्र में निवेश जरूर करती है । तभी तो इतना हाई रिटर्न वापस मिलता है।। लेकिन इसमें रिस्क काफी होता है। इसमें मार्किट के उतार चढ़ाव के मुताबिक रिटर्न कम अधिक होता रहता है।
PPF में निवेश
PPF यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक गवर्नमेंट स्कीम है। जिसमे एक फिक्स्ड ब्याज दर लागु होती है। और ये 15 साल की अवधि के लिए होती है। फ़िलहाल इसमें 7.1 फीसदी की ब्याज दर लागु है। PPF स्कीम में निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है। इसमें आप अधिकतम 150000 रु सालाना तक जमा कर सकते है। जबकि SIP में ऐसा नहीं होता है। उसमे आप क्षमता के मुताबिक जमा कर सकते है। लेकिन PPF में गारंटेड रिटर्न की सुविधा होती है । इसमें निवेश सुरक्षित होने के साथ साथ फिक्स्ड ब्याज दर का फायदा मिलता है। 15 साल की मेचोरिटी अवधि होती है। इसके बाद पैसा वापस हो जाता है।
कहा पर निवेश है सुरक्षित
यदि आपको रिस्क नहीं लेना है तो आप PPF में निवेश कर सकते है। PPF एक गवर्नमेंट स्कीम है जिसमे निवेश काफी सुरक्षित होता है। लेकिन SIP जितना रिटर्न आपको नहीं मिलेगा। यदि आप जोखिम उठा सकते है। आपको अधिक रिटर्न चाहिए और निवेश की कोई सीमा भी ना हो तो इसके लिए आप SIP में निवेश कर सकते है। हालाँकि SIP में जोखिम काफी अधिक है। स्टॉक मार्किट एवं अन्य क्षेत्र में होने वाले बदलाव इसके रिटर्न को प्रभावित करते है। जिससे आपका रिटर्न प्रभावित हो सकता है। अब आप जान चुके होंगे की रिस्क कहा है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।