SBI FD Scheme – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) की तरफ से अपने ग्राहकों को इस समय FD Scheme पर काफी अधिक ब्याज दिया जा रहा है जिससे लोगों को निवेश करने पर मच्योरिटी के समय में अधिक ब्याज मिलने लग रहा है। SBI में निवेश पर लोग भरोसा करते है क्योंकि इसमें आपको रिटर्न की 100 फीसदी गारंटी मिलती है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) में 400 दिन की FD Scheme में फिलहाल ग्राहकों को बहुत ख़ास ब्याज दिया जा रहा है। आप SBI की FD Scheme में निवेश करके कम समय में अधिक कमाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें ताकि आपको पता चल सके की SBI में FD Scheme में निवेश करने पर कितना लाभ मिलता है।
SBI FS Scheme क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) की तरफ से चलाई जा रही FD Scheme लोगों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है जिसमे लोग अपने पैसे को एक निश्चित अवधी के लिए निवेश करते है और उस पैसे पर बैंक की तरफ से उनको काफी मोटा ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम में मच्योरिटी पर ग्राहकों को ब्याज के साथ में उनके द्वारा निवेश किया गया पैसा जोड़कर एक मुश्त दिया जाता है।
SBI FD Scheme में ब्याज दरें क्या हैं?
आपको बता दें की अभी हाल ही में SBI Bank की तरफ से अपनी FD Scheme की ब्याज दरों में इजाफा किया गया था जिसके बाद में निवेशकों की रूचि SBI FD Scheme में निवेश को लेकर काफी बढ़ गई है। मौजूदा समय में SBI की तरफ से अपने ग्राहकों को 25 बेसिक पॉइंट अधिक ब्याज दरें दी जा रही है।
इस समय SBI की तरफ से FD Scheme पर 7 से 45 दिन के निवेश पर ग्राहकों को 3.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरें दी जा रही है तो वहीं 46 से लेकर 179 दिन की एफडी स्कीम पर 4.75 फीसदी मिल रही है। इसके अलावा 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी स्कीम में SBI की तरफ से 5.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
इसके अलावा SBI की FD Scheme में 211 दिन से लेकर 1 साल के लिए ग्राहकों को 6.00 और 1 साल से 2 साल से कम वाली अवधी की एफडी स्कीम में 6.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। 2 साल से तीन साल में 7 फीसदी और 5 साल से 5 साल की अवधी वाली SBI की FD Scheme में ग्राहकों को बैंक की तरफ से 6.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।
SBI में 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD Scheme में ग्राहकों को बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरें दी जा रही है। अब बात करते है की यदि आप 400 दिन की एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको कितना बया बैंक की तरफ से दिया जायेगा तो आपको बता दें की 400 दिन की एफडी स्कीम में निवेश पर बैंक की तरफ से आपको 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज SBI की Amrit Kalash FD Scheme के तहत ग्राहकों को दिया जा रहा है।
Amrit Kalash FD Scheme में 50 हजार जमा करने पर 1 साल में कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप SBI की Amrit Kalash FD Scheme में पाने 50 हजार रूपए को निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा और इसमें 1 साल में आपको 3646 रूपए ब्याज दिया जाता है। इसमें आपको एक साल के बाद में बैंक की तरफ से कुल 53646 रूपए दिए जाते है जिसमे ब्याज भी शामिल है और आपका निवेश का पैसा भी शामिल है।