SBI Bank Monthly Income – एसबीआई बैंक की तरफ से आपको हर महीने इनकम का लाभ भी आज के समय में दिया जा रहा है और आप इसका लाभ उठा सकते है। अगर आप निवेश करने में भरोसा करते है तो आपके निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह एसबीआई बैंक हो सकता है क्योंकि इसमें आपको ढेर सारा लाभ मिलता है।
एसबीआई बैंक एक सरकार बैंक होने के साथ साथ में देश के बहुत बड़ा बैंक भी है और इसमें निवेश किया गया पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है। इसके अलावा एसबीआई बैंक में आप जो भी पैसा निवेश करते है उस पर आपको बैंक की तरफ से समय पर पुरे रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
हर महीने गारंटेड इनकम
एसबीआई बैंक की बचत योजना में निवेश करने पर आपको गारंटी के साथ में हर महीने ब्याज के रूप में इनकम होती है। इसमें कोई दो राय नहीं है की बाकि के बैंक में भी आपको काफी बेहतरीन निवेश के ऑप्शन मिलते है लेकिन अगर आप एसबीआई के ग्राहक है तो आपको किसी दूसरे बैंक में जाने की जरुरत नहीं है।
बचत योजना में आपको एक मुश्त निवेश करने की जरुरत होती है और आपके निवेश किये गए पैसे पर बैंक की तरफ से हर महीने ब्याज के रूप में इनकम दी जाती है जिसको हम मंथली इनकम के नाम से जानते है। आपके द्वारा निवेश की गई राशि को जब स्कीम की मच्योरिटी का समय होता है तो आपको वापस कर दी जाती है जो की बिना ब्याज के वापस होती है। इसमें ब्याज का पैसा आपको पहले ही दिया जा चूका होता है जो हर महीने आपको मिलता है।
एसबीआई की ये स्कीम देगी हर महीने पैसा
एसबीआई बैंक की एन्युटी डिपॉज़िट स्कीम में आपको बैंक की तरफ से 36, 60, 84 या फिर 120 महीने के लिए अपने पैसे को निवेश करने का ऑप्शन बैंक की तरफ से दिया जाता है। अगर अगर आप बैंक की इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए एसबीआई बैंक में जाना होता है और वहां से अपने निवेश की शुरुआत करनी होती है।
इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आप इसको समय से पहले भी बैंक कर सकते है। लेकिन आपको बता दें की समय से पहले यानि की प्रीमैच्योर क्लोजिंग करवाने पर आपको पेनल्टी देनी होती है। पेनल्टी आपको कितनी देनी होगी ये बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है। एसबीआई बैंक की इस स्कीम में 75 फीसदी तक पैसा ओवरड्राफ्ट के तौर पर आपको मिल सकती है।
टेक्स के लिए ये बातें ध्यान रखें
एसबीआई डिपॉजिट स्कीम में एन्युटी पेमेंट हर महीने तय की जाती है। आपको बता दें की यदि किसी महीने वह तारीख 29, 30 और 31 नहीं है तो उस महीने के अगले महीन की एक तारीख को एन्यूटी का लाभ आपको प्राप्त होगा। एन्युटी का पेमेंट टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्स खाते या फिर करंट खाते में क्रेडिट किया जाएगा। इस स्कीम में इंडिविजुएल नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा। इस स्कीम के खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर कराया जा सकता है।