SBI Bank PPF Scheme – एसबीआई बैंक (SBI Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को मौजूदा समय में काफी अलग अलग तरह की स्कीम के जरिये काफी अच्छा मुनाफा दिया जा रहा है। बैंक की तरफ से कई प्रकार की बचत योजनाएं अपने ग्राहकों के लिए चलें जा रही है जिनमे निवेश करके लोगों को तगड़ी ब्याज दरों का लाभ मिलने लग रहा है।
मौजूदा समय में एसबीआई बैंक की तरफ इ चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में लोगों को निवेश करने के बाद में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की बैंक की तरफ से इस स्कीम में कितना पैसा निवेश करना होता जिससे मच्योरिटी पर 16 लाख रूपए या इससे अधिक का लाभ मिल सके। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
SBI Bank PPF Scheme
PPF Scheme भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक बचत योजना ही है जिसमे देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने के लिए डाकघर में जाना होता है या फिर देश का कोई भी सरकार बैंक में भी आप इस स्कीम में निवेश ार सकते है। हालाँकि एक प्राइवेट बैंक ऐसा भी है जिसमे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है और उस बैंक को भारत की सरकार की तरफ से परमिशन है की पीपीएफ स्कीम में निवेश करवा सके। उस बैंक का नाम है आईसीआईसीआई बैंक।
पीपीएफ स्कीम एक लम्बी समय अवधी वाली बचत योजना है जिसमे लोगों को निवेश करने पर ब्याज के साथ साथ कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा टैक्स में छूट मिलती है वो भी एक बहुत बड़ा लाभ होता है। भारत का कोई भी नागरिक चाहे अमीर हो या फिर गरीब हो इस स्कीम में निवेश कर सकता है और निवेश के बाद में सभी को एक समान ब्याज दरों का लाभ पर्दान किया जाता है।
पीपीएफ स्कीम में कौन कौन निवेश कर सकता है?
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में ग्राहकों को 15 साल की समय अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और मच्योरिटी की अवधी से पहले इस समय अवधी को और आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। भारत का बच्चा भी इस स्कीम में निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकता है लेकिन उसके खाते को उस बच्चे के अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
पीपीएफ स्कीम में निवेश की सीमा क्या है?
अगर आप पीपीएफ स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में निवेश की सीमा को भी सरकार की तरफ से निर्धारित किया हुआ है और आप इस स्कीम में सालाना कम से कम 500 रूपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम आप इस स्कीम में एक साल में १ लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
आपको बता दें की इस स्कीम में आपको नॉमिनी बनाने का मौका भी बैंक या फिर डाकघर की तरफ से दिया जाता है। किसी भी कारन से अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो सरकार की तरफ से नॉमिनी को पूरा लाभ प्रदान किया जाता है।
₹16,27,284 का लाभ कैसे मिलेगा?
SBI Bank की PPF Scheme में अगर आप निवेश करके ₹16,27,284 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 5000 रूपए का निवेश करना होगा। 5 हजार के निवेश से सालाना आपको इस स्कीम में 60 हजार का निवेश करना होगा और 15 साल में आपकी तरफ से किया गया निवेश ₹9,00,000 का होगा।
अब आपके द्वारा निवेश की गई इस ₹9,00,000 की राशि पर SBI Bank की तरफ से ब्याज दरों के साथ में रिटर्न दिया जाता है। बैंक की तरफ से आपको 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में आपको ₹16,27,284 का मच्योरिटी अमाउंट दिया जाता है और इस अमाउंट में आपके निवेश की राशि के साथ में ₹7,27,284 ब्याज भी शामिल होता है जो की बैंक की तरफ से आपको 15 साल की अवधी के दौरान दिया जाता है।