SBI Bank Scheme: 5 लाख जमा करने पर सीधे 10.5 लाख, SBI ने शुरू की नई स्कीम, पढ़े पूरी जानकारी

Written by Anita Yadav

Published on:

SBI Bank FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक बेनिफिट देने की ठान ली है और अपने यहां पर एफडी स्कीम में निवेश करने वालों को जमकर रिटर्न का लाभ दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करना डाकघर की तरफ से पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है क्योंकि ये बैंक भी एक सरकारी बैंक होने के कारण इसमें सरकार की हिस्सेदारी होती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से समय पर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी भी भारतीय स्टेट बैंक एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने वाले ग्राहकों को दिया जाता है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से मौजूदा समय में ब्याज दर (Interest Rate) भी अधिक दी जा रही है जिसकी वजह से भी ग्राहकों को रिटर्न के समय में मोटा पैसा मिलता है। आपको यकीं नहीं होगा की इस स्कीम में बैंक की तरफ से भी आपके रूपए को डबल से भी ज्यादा कर वापस किया जा रहा है। चलिए जानते है भारतीय स्टेट बैंक की इस नई एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) के बारे में डिटेल में और साथ में आपको बतायेंगे की कैसे आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा डबल हो सकता है।

एसबीआई एफडी स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme)

एसबीआई एफडी स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में ग्राहक मौजूदा समय में निवेश करके मालामाल हो रहे है। एसबीआई एफडी स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में मौजूदा समय में अगर आप अपने पैसे को 10 साल वाली एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको इस पर बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में अगर आप अपने 5 लाख रूपए को निवेश कर देते है तो 10 साल के बाद में आपको 10 लाख से जायदा का रिटर्न बैंक की तरफ से दिया जाने वाला है।

कौन सी एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से बहुत सारी अलग अलग समय अवधी वाली एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) को चलाया जा रहा है जिनमे ग्राहकों को ब्याज की दरें भी अलग अलग दी जाती है लेकिन जिस एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) के बारे में यहां हम बात कर रहे है वो 10 साल वाली वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) है जिसमे ग्राहकों को जी तोड़ ब्याज दिया जा रहा है और रिटर्न की तो पूछो ही मत क्योंकि रिटर्न तो आपको मालामाल करने वाला है।

मौजूदा समय में अगर आप किसी ऐसी ही स्कीम को ढूंढने का काम कर रहे है जिसमे निवेश करके आपको दोगुना से भी ज्यादा का लाभ मिले तो फिर वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होने वाली है। वैसे एसबीआई बैंक की तरफ से 7 दिन की वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) से लेकर के 10 साल की अवधी वाली वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) चलाई जा रही है और सभी में आपको अच्छा ब्याज भी दिया जाता है।

SBI FD Scheme Interest Rate

एफडी स्कीम में आप जितनी लब्मी समय अवधी के लिए निवेश करेंगे उतना ही आपको ब्याज दर भी अधिक मिलती है और रिटर्न का लाभ भी अधिक मिलता है। मौजूदा समय में ग्राहकों को वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) में 5 साल की अवधी से लेकर के 10 साल की समय अवधी के लिए अगर आप निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज (Interest Rate) दिया जाने वाला है।

अगर आप सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) है और अभी आप चाहते है की आने वाले समय में आपके पास जो भी पैसा (Money) है वो डबल होकर आपको मिले और बुढ़ापे में आपके लिए सहारा बने तो आपके लिए इस एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करना सबसे फायदे का सौदा होने वाला है। SBI Bank एक सरकारी बैंक होने के कारण इस बैंक की एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करना पूरी तरह से जोखिम फ्री होता है और आपको मच्योरिटी के समय में रिटर्न की भी पूरी गारंटी होती है।

SBI FD Scheme Interest Rate Chart

10.5 लाख का लाभ कैसे मिलेगा

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) में अगर आप अपने निवेश पर 10 साल की समय अवधी के बाद में 10.5 लाख रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में अपने 5 लाख रूपए को निवेश करना होगा।

5 लाख रूपए के वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम (Senior Citizen Fixed Deposit Scheme) में निवेश के बाद में आपको बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा और इस ब्याज दर के साथ में गणना करने पर आपको 10 साल के बाद में बैंक की तरफ से सीधे सीधे 5 लाख 51 हजार 175 रूपए ब्याज के तौर पर दिए जाते है। आपको इस स्कीम के मच्योर होने के बाद में बैंक की तरफ से कुल 10 लाख 51 हजार 175 रुपए मिलते है।

टैक्स में मिलेगी तगड़ी छूट

एसबीआई की इस एफडी स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको आयकर में भी छूट का लाभ दिया जाता है। आयकर की धारा 80C के तहत आपको कर में विशेष छूट का लाभ दिया जाता है। लेकिन आपको बता दें की जो ब्याज आप अर्जित करते है उस ब्याज के पैसे पर आपको टैक्स में छूट नहीं दी जाती है। लेकिन फिर भी आपके निवेश के पैसे को ये स्कीम डबल से भी ज्यादा करके आपको देती है और मौजूदा समय में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बेहतरीन ये स्कीम है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment