समय काफी बदल चूका है। लोग भविष्य के लिए निवेश को अधिक तवज्जो दे रहे है। जिसके लिए अलग अलग विकल्प चुन रहे है। इसमें कुछ फीसदी लोग सुरक्षित निवेश की तरफ तो कुछ लोग रिस्की निवेश की तरफ जा रहे है। जिन लोगो को सुरक्षित निवेश की तरफ जाना है और कम रु में अच्छी फण्ड तैयार करना है उनके लिए पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम काफी बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। कम निवेश में 5 साल में लाखो रु का फण्ड बनाया जा सकता है। छोटी छोटी बचत भविष्य के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है।

100 रु की बचत से बना सकते है लाखो का फण्ड

आज के में कमाई के काफी विकल्प खुल चुके है आमतौर पर 100 रु की बचत करना काफी आसान हो चूका है। रोजाना यदि 100 रु की बचत कर पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में यदि निवेश करते है तो अच्छा रिटर्न 5 साल के बाद पा सकते है। हर दिन 100 रु की बचत यानि की महीने में 3000 रु की राशि को RD स्कीम में निवेश यदि किया जाता है तो 5 साल के बाद लाखो रु जोड़ सकते है।

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 6.7 फीसदी की ब्याज दर लागु है। इसके साथ साथ इसमें निवेश 100 रु न्यूनतम प्रतिमाह की सुविधा होती है। और अधिकतम निवेश की कोई सीमा है नहीं तो जितना चाहे निवेश किया जा सकता है। यदि हर महीने 3000 रु यानि की 100 प्रतिदिन के हिसाब से यदि निवेश किया जाता है तो 180000 रु की राशि इन 5 सालो के दौरान जमा हो जाती है। जिस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज लगभग 34097 रु का बन जाता है। जब RD स्कीम की मेचोरिटी होती है तो 214097 रु की राशि प्राप्त की जा सकती है।

RD Scheme
RD Scheme

सुरक्षित होता है निवेश

पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम लगभग सुरक्षित निवेश के लिए जानी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन स्कीम में ब्याज दर भी अच्छी मिलती है। साथ में कम राशि निवेश की सुविधा भी दी जाती है। RD स्कीम में लोन की सुविधा भी होती है। जमा राशि पर 50 फीसदी तक लोन की सुविधा ली जा सकती है। इसके साथ साथ यदि 5 साल के बाद भी निवेश को जारी रखना है तो मेचोरिटी के बाद 5 साल की एक्सटेंड की सुविधा मिलती है।

इसमें खाता खोलना भी काफी आसान होता है। देश का कोई भी नागरिक RD स्कीम में खाता खुलवा सकता है। नजदीकी पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपाजिट में 100 रु प्रतिमाह के हिसाब से खाता खोलने की सुविधा होती है। इसके साथ जॉइंट या सिंगल अकॉउंट खुलवाने की सुविधा होती है। इसके लिए आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड एवं अन्य सामान्य दस्तावेजों की जरूरत होती है।

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के...