Post office Scheme – डाकघर में अगर आपने सही स्कीम में निवेश कर दिया तो आपको नौकरी करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपको रिटर्न का लाभ ही इतना अधिक मिल जाता है जिसकी वजह से आप कम समय में ही मालामाल बन सकते है। डाकघर में एक स्कीम नहीं बल्कि इसी बहुत सी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे निवेश के बाद मोटा पैसा आपके हाथ में आ सकता है।
इसी ही एक स्कीम डाकघर की तरफ से चलाई जा रही है जिसमे आप हर महीने 300 रूपए के मामूली निवेश के बाद में मच्योरिटी के समय में पुरे 21 हजार रूपए का लाभ ले सकते है। चलिए जानते है डाकघर की इस स्कीम के बारे में डिटेल में –
डाकघर की कौन सी स्कीम में निवेश करना होगा
डाकघर की तरफ से अपनी आरडी स्कीम में मौजूदा समय में ग्राहकों को काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है और इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने पर मच्योरिटी पर जो पैसा मिलता है उसमे ब्याज काफी ज्यादा होता है। डाकघर की आरडी स्कीम एक बचत योजना ही है जिसमे भारत का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है और अधिक ब्याज दर का लाभ ले सकता है।
इस स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाकर पहले अपना खाता खुलवाना होगा और उसके बाद में आप जितने रूपए के निवेश वाली स्कीम का चुनाव करेंगे उसके हिसाब से ही आपो हर महीने प्रीमियम जमा करना होता है।
कितना ब्याज मिलेगा
इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आपके निवेश पर 5 साल में डाकघर की तरफ से इसी ब्याज दर के साथ में गणना करके आपको मच्योरिटी पर लाभ दिया जाता है।
इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम सीमा को 100 रूपए महीना निर्धारित किया गया है और अधिकतम आप चाहो उतना पैसा निवेश कर सकते है।
300 रूपए महीना पर मिलेगा इतना
डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने 300 रूपए के निवेश के बाद में डाकघर की तरफ से आपको ₹3,410 रुपये ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज दर आपको 6.7 फीसदी की दर से कैलकुलेशन करके दी जाती है।
आपके द्वारा 5 साल में कुल कुल ₹18,000 रुपये का इस स्कीम में निवेश किया जाता है और इस पर आपको ₹3,410 रुपये ब्याज मिल जाता है। मच्योरिटी पर कुल अमाउंट आपको डाकघर की तरफ से ₹21,410 रुपये का दिया जाता है।