Post Office RD Scheme – डाकघर में निवेश करके सभी ये चाहते है की उनके द्वारा निवेश किये गए पैसे पर उनको छप्परफाड़ रिटर्न मिलना चाहिए लेकिन ये डिपेंड करता है की आपने कौन सी स्कीम में निवेश किया है और कितने समय अवधी के लिए आपने निवेश किया है। मौजूदा समय में डाकघर की आरडी स्कीम में आपको निवेश करने पर छप्परफाड़ ब्याज मिलने लग रहा है।
अगर आपने डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करने का विचार किया है तो आपको बता दें की डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को मौजूदा समय में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में आप 100 रूपए से अपना निवेश शुरू कर सकते है तो इस निवेश को आगे चलकर लाखों के रिटर्न में बदल सकते है। चलिए जानते है की आखिर ये कैसे होगा।
रोजाना करना होगा 100 रूपए का निवेश
डाकघर की आरडी स्कीम में आपको रोजाना 100 रूपए का निवेश करना होगा और रोजाना के 100 रूपए के निवेश के चलते आपका एक महीने में 3000 रूपए का निवेश हो जाता है। एक साल में आपका इस स्कीम में 36 हजार का निवेश होगा और इस स्कीम में आपको 5 साल के लिए निवेश करना है तो 5 साल के बाद में आपकी तरफ से इस स्कीम में किया गया कुल निवेश 1 लाख 80 हजार रूपए का हो जायेगा।
डाकघर की तरफ से आपको इस जमा रकम पर ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में जो ब्याज दर आपको मिल रही है उस ब्याज दर के अनुसार आपको मच्योरिटी के समय में काफी बड़ी रकम हाथ में आती है और इस रकम से आप आसानी से अपने रुके हुए कामों को समय पर निपटा सकते है।
मच्योरिटी पर कितना मिलेगा
रोजाना के 100 रूपए निवेश करने के बाद में आपका 5 साल का निवेश 1 लाख 80 हजार रूपए का होता है और आके इस 1 लाख 80 हजार निवेश पर डाकघर की तरफ से अपनी आरडी स्कीम के तहत 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के साथ में अगर गणना की जाए तो आपको डाकघर की तरफ से मच्योरिटी के समय में 2,14,097 रूपये दिए जाते है जो की काफी बड़ी रकम है।
आप रोजाना 100 रूपए के निवेश मात्र से ही 2,14,097 रूपये के मच्योरिटी अमाउंट तक आसानी के साथ में पहुँच सकते है। ये स्कीम उन लोगों के लिए तो बहुत ही बेहतरीन साबित हो रही है जो लोग रोजाना अपनी कमाई से कुछ बचत करके निवेश करना चाहते है। जो लोग अपनी दुकान चलते है या फिर रेहड़ी पटरी आदि पर सामान बेचते है वे लोग अपनी रोजाना की कमाई से आसानी के साथ में 100 रूपए का रोजाना का निवेश कर सकते है और अपने आने वाले समय में एक बड़ी रकम को डाकघर से प्राप्त कर सकते है। ये रकम उनके बिज़नेस को आगे बढ़ने में बहुत काम आने वाली है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश के नियम
अगर आप डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम सिमा 100 रूपए है और इसके साथ ही भारत का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। आपको अगर इस स्कीम में निवेश करना हैं तो इसके लिए आपको अपने पास के ही डाकघर में जाना होगा और वहां से अपना खाता इस स्कीम के तहत खुलवाना होगा।
इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी डाकघर में देने होते है जिनसे आपकी पहचान की जाती है और साथ में आने वाले समय में आपके रिटर्न को दिया जाता है। आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, नवीनतम फोटो और बैंक खाते की जानकारी डाकघर की तरफ से मांगी जाती है।