Post Office Scheme: डाकघर में 5 लाख की FD करवाने पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना पैसा मिलता है, देखें पूरी कैलकुलेशन

Written by Anita Yadav

Published on:

Post Office Scheme – डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करके आज के समय में काफी मोटा पैसा ग्राहकों के हाथ में आता है क्योंकि इस साल की पहली तिमाही के लिए डाकघर में एफडी स्कीम में जो ब्याज दरें दी जा रही है वो काफी बेहतरीन है और ये ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक के लिए लागु है। आपको बता दें की इसके बाद में डाकघर की एफडी स्कीम की ब्याज दरों में फिर से संसोधन किया जायेगा और फिर से नै ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को मिलने लगेगा। अब नै ब्याज दरों में ये भी हो सकता है की आपको अधिक ब्याज दरें मिले या फिर ये भी हो सकता है की ब्याज दरों में कटौती कर दी जाए और ये तो नै ब्याज दरें आने के बाद में ही पता लगेगा।

खैर मौजूदा समय में जो ब्याज दरें मिल रही है वो ब्याज दरें काफी बेहतरीन है और इन ब्याज दरों के साथ में आप निवेश के बाद में काफी बेहतरीन कमाई कर सकते है। चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते है कि अगर आपने 5 लाख रूपए की एफडी डाकघर में करवाई है तो आपको कितने साल में कितना रिटर्न मिलने वाला है। इसमें ब्याज दरों के बारे में तो हमारे सभी पाठकों को पता ही होगा क्योंकि हमने ये अपनी कई आर्टिकल में अच्छे से बताया है। लेकिन यहां एक बार फिर से बता देते है।

पोस्ट ऑफिस FD में कितनी ब्याज दर मिलती है?

डाकघर की एफडी स्कीम में आपको समय के अनुसार ब्याज दरें भी अलग अलग दी जाती है। यहां निचे देखिये की आपको कितने साल के निवेश पर कितनी ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से मिलने वाला है।

  • Post Office FD – 1 Year Investment: 6.90 Percent
  • Post Office FD – 1 Year Investment: 7.00 percent
  • Post Office FD – 1 Year Investment: 7.10 percent
  • Post Office FD – 1 Year Investment: 7.50 percent

तो ये ब्याज दरें आपको मौजूदा समय में डाकघर की FD स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से दी जाती है। इसमें 5 साल की अवधी में आपको डाकघर की तरफ से सबसे अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है इसका मतलब साफ है की इसमें आपको रिटर्न का लाभ भी सबसे अधिक मिलने वाला है।

5 लाख की FD करवाने पर 1 साल में कितना मिलेगा?

देखिये अगर आपने डाकघर की FD स्कीम में अपने पैसे को 1 साल की समय अवधी वाली FD स्कीम में निवेश के बारे में फैसला किया है तो डाकघर की तरफ से आपको एक साल वाली ब्याज दरों का लाभ दिया जायेगा। डाकघर अपनी एक साल वाली FD स्कीम में ग्राहकों को मौजूदा समय में 6.90 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के साथ में आपको 5 लाख के निवेश पर 1 साल के बाद में डाकघर की तरफ से ₹5,35,403 का रिटर्न दिया जायेगा जिसमे आपको ₹35,403 का ब्याज मिलने वाला है।

How much will you get in 1 year if you make an FD of Rs 5 lakh?
How much will you get in 1 year if you make an FD of Rs 5 lakh?

5 लाख की FD करवाने पर 2 साल में कितना मिलेगा?

डाकघर अपनी 2 साल की FD स्कीम में ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दे रहा है और इस ब्याज दर के अनुसार अगर गणना की जायेगा तो आपके द्वारा निवेश किये गए 5 लाख पर डाकघर की तरफ से आपको 2 साल के बाद में ₹5,74,441 का रिटर्न दिया जायेगा और इसमें आपको ₹74,441 ब्याज के मिलते है।

How much will you get in 2 years by making an FD of Rs 5 lakh?
How much will you get in 2 years by making an FD of Rs 5 lakh?

5 लाख की FD करवाने पर 3 साल में कितना मिलेगा?

अब आपको बताते है की डाकघर की FD में अगर आपने अपने 5 लाख रूपए निवेश करने का फैसला लिया है और आपने इस पैसे को 3 साल की अवधी के लिए निवेश करने का फैसला लिया है तो फिर डाकघर की तरफ से आपको 3 साल की अवधी वाली ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में डाकघर अपनी 3 साल वाली FD स्कीम में 7.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।

इस ब्याज दर के अनुसार अगर गणना करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 3 साल के बाद में ₹6,17,538 का रिटर्न दिया जाने वाला है। आपको ये जो रिटर्न डाकघर की तरफ से दिया जाने वाला है इस रिटर्न में एक तो आपके 5 लाख रूपए निवेश वाले शामिल होंगे और इसके बाद इसमें आपको 3 साल के दौरान मिलने वाला ₹1,17,538 ब्याज का पैसा शामिल होता है।

How much will you get in 3 years by making an FD of Rs 5 lakh?
How much will you get in 3 years by making an FD of Rs 5 lakh?

5 लाख की FD करवाने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

अब आखिर में आपको डाकघर की FD स्कीम में 5 साल की अवधी के लिए अपने 5 लाख को जमा करने की कैलकुलेशन को भी बता देते है। डाकघर की तरफ से आपको 5 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करने पर सबसे अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में डाकघर की तरफ से आपको 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रहा है।

7.50 फीसदी ब्याज दर के साथ में अगर हम 5 लाख के 5 साल के निवेश की गणना करेंगे तो आपको बता दें की इस अवधी के दौरान डाकघर की तरफ से आपको ₹7,24,974 का रिटर्न दिया जायेगा और इस पैसे में 5 लाख तो आपके द्वारा निवेश की गई राशि होती है और इसके साथ में 5 साल की अवधी के दौरान आपके द्वारा अर्जित ब्याज ₹2,24,974 रूपए का होता है जो की आपको रिटर्न की राशि में ही शामिल करके डाकघर की तरफ से दे दिया जाता है।

How much will you get in 5 years by making an FD of Rs 5 lakh?
How much will you get in 5 years by making an FD of Rs 5 lakh?

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप सभी को अच्छे से मालूम हो गया होगा की आपके द्वारा अगर 5 लाख रूपए का निवेश किया गया है तो आपको कितने साल की अवधी के लिए कितना रिटर्न मिलने वाला है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो जरूर करें।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment