Post Office Scheme: 1000 से लेकर 5000 तक जमा करने पर डाकघर में कितना पैसा मिलता है, देखें गणना

Written by Anita Yadav

Published on:

Post Office RD Scheme – डाकघर में निवेश करना सबको पसंद होता है क्योंकि इसमें अधिक ब्याज दरों के लाख के साथ में आपको हमेशा से ही समय पर पैसा भी वापस किया जाता है। लेकिन आज भी बहुत से लोगों को ये मालूम ही नहीं होता की डाकघर की बच्चात योजना में हम जो निवेश हर महीने के हिसाब से करने जा रहे है उसमे कितना पैसा हमें मच्योरिटी पर मिलता है। निवेश से पहले आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है।

डाकघर में कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनमे निवेश करने के नियम भी अलग अलग ही और निवेश की समय अवधी भी अलग अलग होती है। इसके साथ में इन सभी में ब्याज दरें भी अलग अलग दी जाती है। डाकघर की आरडी स्कीम निवेश के मामले में लोगों की पहली पसंद होती है और आज के इस आर्टिकल में आपको डाकघर की आरडी स्कीम में कितने निवेश करने पर कितना पैसा मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले है।

डाकघर आरडी स्कीम क्या है

डाकघर की आरडी स्कीम जिसको रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है एक बचत योजना ही है जिसमे ग्राहकों को 5 साल के लिए अपने पैसे पर निवेश करना होता है। निवेश की शुरुआत आप 500 रूपए से कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है। आपके निवेश किये गए पैसे पर डाकघर की तरफ से तगड़े ब्याज का लाभ दिया जाता है और 5 साल की अवधि के बाद में आपको ब्याज के साथ में निवेश की गई पूरी राशि को आपको वापस कर दिया जाता है।

आरडी स्कीम में कितना ब्याज मिलता है

डाकघर की आरडी स्कीम मौजूदा समय में काफी पसदं की जाने वाली स्कीम है और इसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपना निवेश किया है। डाकघर की तरफ से इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इस ब्याज दर के साथ में आप निवेश की राशि पर काफी मोटा पैसा 5 साल के बाद में प्राप्त कर सकते है।

आरडी स्कीम में निवेश कैसे करें

डाकघर की तरफ से शुरू की गई आरडी स्कीम में भारत का कोई भी स्थाई नागरिक निवेश कर सकता है और इसके साथ ही पैसा कमाई करना शुरू कर सकता है। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो डाकघर की स्कीम में मोटा पैसा निवेश करते है और ढेर सारा ब्याज का पैसा अर्जित करते है। इस स्कीम में निवेश करने की आयु सीमा कम से कम 18 साल निर्धारित की गई है और बच्चे के नाम से निवेश करते है तो उसके अभिभावक की तरफ से ही खाते को मैनेज किया जाता है।

इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को भी निवेश करने का ऑप्शन मिलता जाता है और ब्याज की दरें भी उनको अधिक मिलती है। आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाकर इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होता है और उसके बाद ही आका निवेश शुरू होता है। खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी डाकघर में देने होते है ताकि आपके ब्याज का पैसा आपको वापस बैंक खाते में समय पर मिल सके। इसके अलावा आपकी पहचान के लिए भी दस्तावेज डाकघर की तरफ से लिए जाते है।

कितना जमा करने पर कितना मिलता है

डाकघर की इस स्कीम में आप 500 रूपए महीना से अपना निवेश शुरू कर सकते है और 5 साल की अवधी के दौरान 6.7 फीसदी की दर से काफी मोटा पैसा बना सकते है। 500 से लेकर 20000 महीना जमा करने पर आपको डाकघर की तरफ से कितना ब्याज दिया जाता है और कुल कितना रिटर्न आपको मिलने वाला है इसके लिए हमने एक चार्ट तैयार किया है। देखिये इस चार्ट में की आपको कितने जमा पर कितना पैसा मिलने वाला है।

निवेश की राशिब्याज दरअवधीअर्जित ब्याजकुल रिटर्न
500.006.7 फीसदी5 साल₹ 5,681₹ 35,681
1000.006.7 फीसदी5 साल₹ 11,369₹ 71,369
1500.006.7 फीसदी5 साल₹ 17,050₹ 1,07,050
2000.006.7 फीसदी5 साल₹ 22,732₹ 1,42,732
2500.006.7 फीसदी5 साल₹ 28,415₹ 1,78,415
3000.006.7 फीसदी5 साल₹ 34,097₹ 2,14,097
3500.006.7 फीसदी5 साल₹ 39,776₹ 2,49,776
4000.006.7 फीसदी5 साल₹ 45,459₹ 2,85,459
4500.006.7 फीसदी5 साल₹ 51,147₹ 3,21,147
5000.006.7 फीसदी5 साल₹ 56,830₹ 3,56,830
10000.006.7 फीसदी5 साल₹ 1,13,659₹ 7,13,659
15000.006.7 फीसदी5 साल₹ 1,70,492₹ 10,70,492
20000.006.7 फीसदी5 साल₹ 2,27,315₹ 14,27,315

निवेश सुरक्षित होता है

डाकघर में आपने देखा की कितने जमा पर आपको कितने रूपए का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में या फिर डाकघर की किसी भी स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है और इसमें कोई संदेह नहीं होता की आपका पैसा डूबेगा। सरकार की तरफ से इसकी पूरी जिम्मेदारी ली जाती है। निवेश पर जो ब्याज दरें मौजूदा समय में दी जा रही है इनमे समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए निवेश से पहले डाकघर से पानी मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में एक बार जानकारी जरूर लें।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment