Post Office FD Scheme – डाकघर की FD स्कीम में आज के समय में बहुत से लोग निवेश करते है लेकिन बहुत से लोगों को आज भी नहीं पता रहता की जिस FD स्कीम में वे लोग निवेश कर रहे है उस स्कीम में उनको मच्योरिटी पर एक्चुअल कितना पैसा मिलने वाला है। इसके साथ ही बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको ये भी नहीं पता होता की डाकघर की एफडी स्कीम में अगर निवेश किया तो डाकघर की तरफ से कितना ब्याज दिया जाता है और ब्याज किस तरह मिलता है।
कोई भी व्यक्ति जब भी डाकघर की FD स्कीम में निवेश करता है तो उसका ये पूरा हक़ होता है की उसको निवेश से पहले ही इस बात की अच्छे से जानकारी होनी जरुरी है की उसको किंतना ब्याज मिलने और किस हिसाब से उसको ब्याज चुकता किया जाता है। अब समय बदल चूका है और लोग जागरूक हो रहे है इसलिए हमारी तरफ से भी आप सभी के लिए एक छोटी सी कोशिश की जा रही है की आपको निवेश से पहले ही यहां पर डाकघर की FD Scheme के बारे में सबकुछ बताने वाले है।
नमस्कार दोस्तों मैं अनीता यादव और चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको डाकघर की FD स्कीम के बारे में आज सबकुछ डिटेल में बताने वाले है ताकि आप जब भी इस स्कीम में निवेश करें तो आपको इसके बारे में जरा सी भी कोई ऐसी बात ना हो जो ना मालूम हो। इसलिए यहां पर आपको ब्याज दरों के बारे में, निवेश के बारे में और 50 हजार की FD के उदाहरण के साथ में सबकुछ बताने वाले है। अगर आपको इस आर्टिकल में जरा सी भी इनफार्मेशन अच्छी लगे तो आपको मेरी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ पर जाकर फॉलो जरूर करना।
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम यानि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक बचत योजना है जो डाकघर की तरफ से अपने देश के नागरिकों के लिए चलाई जा रही है और इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक जो स्थाई रूप से यहां का निवासी है वो अपना निवेश करके इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों का लाभ ले सकता है। आपको बता दें की डाकघर की इस बचत योजना में निवेश के लिए अलग अलग समय अवधी की सीमाएं निर्धारित की हुई है जिनमे समय के अनुसार ब्याज दरों में भी बदलाव होता है।
उदाहरण के लिए अगर आप एक साल की अवधी के लिए FD करवाते है तो आपको डाकघर की तरफ से जो ब्याज दर दी जा रही है वहीं अगर आप 5 साल की अवधी वाली FD स्कीम में निवेश करेंगे तो आपको डाकघर की तरफ से अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में आंकड़ों के अनुसार अगर आपको बताएं तो डाकघर की 5 साल वाली अवधी में सबसे ज्यादा FD निवेश किया जाता है क्योंकि इसमें ब्याज दरें सब अधिक मिलती है। डाकघर की तरफ से बैंक में भी FD स्कीम चलाई जाती है लेकिन उनके बारे में किसी दूसरी पोस्ट में बात करेंगे।
पोस्ट ऑफिस FD में निवेश के नियम क्या है?
पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में जैसा की हमने ऊपर इस आर्टिकल में बताया की देश का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है लेकिन इसमें डाकघर की तरफ से आयु सिमा को निर्धारित किया हुआ है। 18 वर्ष या फिर इससे अधिक का कोई भी नागरिक चाहे पुरुष है या महिला है वह निवेश कर सकता है। इसलिए अलावा आपको इस स्कीम में निवेश करने के लिए केवल डाकघर में जाकर ही निवेश के लिए अपना खाता खुलवाना होता है।
डाकघर की इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर में अपनी पहचान के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज खाता खुलवाने के समय में देने होते है। इन दस्तावेजों में आजकर सबसे जरुरी आपका आधार कार्ड होता है और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होता है। इसके अलावा फार्म पर लगाने के लिए आपको अपने हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लगाने होते है। इसके अलावा आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी शायद डाकघर में देनी पड़ सकती है।
पोस्ट ऑफिस FD में कितना ब्याज मिलता है?
डाकघर की FD स्कीम में अगर आपको ब्याज के बारे में बताये तो ब्याज दरें समय के अनुसार निर्धारित की जाती है और समय आपके द्वारा निर्धारित किया जाता है। एक साल की FD स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से आपको इस स्कीम के तहत 6.90 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा दो साल के लिए निवेश करने पर डाकघर आपको इस स्कीम के तहत आपके निवेश की गई राशि पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ प्रदान करेगा।
डाकघर की FD स्कीम में अगर आपने 3 साल के निवेश का चुनाव किया है तो डाकघर आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आपको 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देने वाला है। इसके अलावा 5 साल की अवधी के लिए अगर आपने डाकघर की इस स्कीम में निवेश कर दिया है तो फिर डाकघर की तरफ से आपको 7.50 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जाता है और डाकघर की FD स्कीम में ये सबसे अधिक है।
ये तो थी डाकघर की FD स्कीम में निवेश करने का तरीका और डाकघर की FD स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों के बार एमए जानकारी और अब आपको बताते है की अगर आपने डाकघर की इस स्कीम में 50 हजार का निवेश करने के बारे मेंविचार किया है तो आपको डाकघर की तरफ से कितना रिटर्न के रूप में दिया जाने वाला है।
50 हजार के निवेश पर कितना मिलने वाला है?
डाकघर की FD स्कीम में अगर आप अपने 50 हजार को निवेश के बारे में प्लान कर रहे है तो आपको बता दें की इस निवेश पर आपको अलग अलग समय के अनुसार अलग अलग ब्याज मिलेगा और इसी कारण से आपको इस जमा पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न भी अलग अलग होगा। यहां देखिये सभी समय अवधी में आपको 50 हजार के निवेश पर कितना पैसा मिलने वाला है।
1 साल के लिए अगर आपने 50 हजार रूपए को डाकघर की FD स्कीम में निवेश करने का फैसला लिया है तो एक साल की समय अवधी के लिए डाकघर आपको इस जमा पैसे पर 6.90 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देगा और एक साल के बाद में आपको ₹53,540 का रिटर्न देगा। इसके साथ ही अगर आपने अपने इन्ही पैसे को दो साल की अवधी वाली FD स्कीम में निवेश कर दिया है तो फिर डाकघर की तरफ से आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देगा और 2 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में आपको डाकघर की तरफ से ₹57,444 का रिटर्न दिया जायेगा।
3 साल की अवधी के लिए अगर आप अपने इन्ही 50 हजार रूपए को डाकघर की FD स्कीम में निवेश कर देते है तो फिर डाकघर आपको इस निवेश की गई राशि पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देने वाला है और इस ब्याज दर के साथ में गणना करके डाकघर 3 साल के बाद में आपको ₹61,754 का रिटर्न देगा। 5 साल की अवधी वाली FD में ाको सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है इसलिए डाकघर की तरफ से इसमें आपको 7.50 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जाता है और इस ब्याज दर के अनुसार आपको ₹72,497 का रिटर्न दिया जाने वाला है।
तो दोस्तों उम्मीद है आपको डाकघर की FD स्कीम में निवेश करने के बारे में कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आपसे निवेश है की इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके तथा हमें गूगल न्यूज़ पर जाकर फॉलो जरूर करें। गूगल न्यूज़ का फॉलो लिंक आपको यहां इसी आर्टिकल में मिल जायेगा।