Post Office RD Scheme – डाकघर में निवेश हमेशा से ही लाभकारी तो रहता आया है साथ में आज के समय में रिटर्न भी ग्राहकों को अब छप्परफाड़ मिलने लगा है और ऐसी कारन से लोगों का रुझान डाकघर की स्कीम में निवेश करने को लेकर बढ़ गया है। डाकघर में सभी लोग अपनी अपनी गुंजाइस के आधार पर बचत खाते में जमा करते रहते है और ऐसी पैसे पर डाकघर की तरफ से अब ज्यादा ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
डाकघर की एक ऐसी भी स्कीम है जिसमे अगर आपने 1800 रूपए जमा कए तो आपको लाखों में रिटर्न मिलता है। चलिए इस आर्टिकल में डाकघर की उस स्कीम के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है और आपको बताते है की आपको कितने फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना तभी आपके Post Office Scheme में निवेश करने पर फायदा मिलेगा।
Post Office RD Scheme Interest Rate
डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम आज के आर्टिकल में बात करने वाले है उस स्कीम का नाम है Post Office Recurring Deposit Scheme और आपको बता दें की इस स्कीम में डाकघर की तरफ से निवेश करने पर काफी मोटा ब्याज दिया जा रहा है। डाकघर की Post Office Recurring Deposit Scheme भी एक बचत खाता है जिसमे ग्राहकों को एक निश्चित अवधी के लिए निवेश करना होता है और वो निवेश एक निश्चित अवधी के लिए होता है।
निश्चित अवधी के बाद में ग्राहकों को उनके द्वारा निवेश किया गया पूरा पैसा ब्याज के साथ में वापस दिया जाता है। इस स्कीम में ग्राहक 100 रूपए का कम से कम निवेश कर सकते है और अधिकतम की डाकघर की तरफ से कोई भी लिमिट नहीं लगाई गई है। इसलिए अधिकतम आप जितने चाहो उतने पैसे Post Office Recurring Deposit Scheme में निवेश कर सकते हो।
Post Office Recurring Deposit Scheme में आप अपने सिंगल खाते के साथ में भी निवेश कर सकते हो या फिर आप चाहो तो अपना एक जॉइंट अकाउंट अपनी पत्नी या फिर किसी और के साथ में खुलवाकर उसमे भी आप निवेश कर सकते हो। इसमें आपको पूर्ण रूप से डाकघर की तरफ से आजादी दी जाती है।
Post Office Recurring Deposit Scheme Interest Rate
Post Office Recurring Deposit Scheme में मौजूदा समय में डाकघर की तरफ से तगड़ी ब्याज दरें ग्राहकों को निवेश करने पर दी जा रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से मौजूदा समय में 6.70 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है और ये ब्याज दरें सरकार की तरफ से अभी हाल ही में 1 जनवरी से बढ़ाई गई है।
1 लाख 28 हजार रूपए कैसे मिलेगा
Post Office Recurring Deposit Scheme में निवेश करके अगर आप 1 लाख 28 हजार रूपए कमाई करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको डाकघर की इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करना पड़ेगा और इसके बाद ही ब्याज के रूप में आपको इतनी रकम मिलती है।
इस स्कीम में इसके लिए आपको हर महीने के हिसाब से 1800 रूपए जमा करने होते है। 1800 महीने के हिसाब से एक साल में आपका खुल निवेश 21600 रूपए होता है और 5 साल में आपका कुल निवेश 108000 रूपए का होता है। अब बैंक की तरफ से आपके इस पैसे पर ब्याज दिया जाता है।
6.70 फीसदी ब्याज के साथ में आपके जमा किये गए 108000 रूपए पर अगर गणना करें तो आपको 5 साल में इस पैसे पर डाकघर की तरफ से 20,459 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है। अब मच्योरिटी पर आपको कुल 128459 रूपए दिए जाते है जिसमे आपका ब्याज भी शम्मिल होता है और आपके निवेश की राशि भी होती है।