Post Office Scheme: 5000 के निवेश पर 3 लाख 56 हजार, 6.7 फ़ीसदी की ब्याज दर और टैक्स में छूट, देखें कौन सी स्कीम है

Written by Anita Yadav

Published on:

Post Office Scheme – डाकघर की कई स्कीम ऐसी हैं जिनमे अगर आप निवेश करते है तो आपको भारत सरकार की तरफ से आयकर में भी छूट का लाभ दिया जाता है। जिस बचत योजना की आज हम बात करने वाले है उसमे आपको तगड़ी ब्याज दर अर्जित करने का मौका तो मिलता ही है साथ में आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिल जाते है। इसलिए इस स्कीम में निवेश करना मतलब सोने पर सुहागा होने वाला है।

डाकघर की इस स्कीम में नियम के अनुसार आप 1 हजार रूपए से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नाम होने के कारण आप चाहे उतने पैसे इस स्कीम में जमा कर सकते है। स्कीम में निवेश के लिए आपको हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है और इस निवेश के पैसे पर आपको तगड़ा ब्याज दिया जाता है। चलिए जानते है डाकघर की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में ओट आपको बतायेंगे की आपको कितना निवेश करना होगा और मच्योरिटी पर कितना पैसा आपको मिलने वाला है।

पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme)

डाकघर की तरफ से वैसे तो आज के समय में इतनी स्कीम चलाई जा रही है की आप उनके नाम गिनते गिनते थक जाओगे और सभी स्कीम में बैंकों की तुलना में ग्राहकों को अधिक लाभ दिया जाता है। डाकघर की बचत योजनाओं की इन्ही खूबियों के कारण आज भी लोन बैंक की बजाय डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करना अधिक पसदं करते है।

डाकघर की पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme) में ग्राहक 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करते है और 5 साल की मच्योरिटी अवधी पूरी होने के बाद में आपको ब्याज के साथ में आपका सारा पैसा लौटा दिया जाता है। अगर आप आज के समय में कोई बेहतरीन सी स्कीम ढूंढ रहे है जिसमे निवेश करके अधिक लाभ मिले तो आपके लिए डाकघर की तरफ से चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme) सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

कितना ब्याज मिलता है इस स्कीम में

पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme) में अगर आप अपने पैसे को निवेश करते है तो डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में जैसा ही हमने पहले भी बताया है की आपको 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट को प्रीमियम के रूप में भरना होता है।

मच्योरिटी की अवधी पूरी होने के बाद में आपको ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है। अगर आप मच्योरिटी की अवधी से पहले ही अपने पैसे को निकलते है तो आपको बता दें की आपको ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाता है और इससे आपका नुकसान होता है।

इस स्कीम में निवेश भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है फिर वो अमीर हो या फिर गरीब हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और डाकघर की तरफ से सबको एक बराबर ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। स्कीम में निवेश की आयु सीमा को 18 वर्ष निर्धारित किया गया है।

5 हजार महीने जमा करने पर कितना मिलता है

डाकघर की इस स्कीम में आपने 5 साल की समय अवधी के लिए अगर अपने 5000 हजार रूपए महीना के हिसाब से निवेश किया है तो आपको डाकघर की तरफ से 56 हजार 830 रूपए का ब्याज दिया जाता है और इसके अलावा इस स्कीम की 5 साल की मच्योरिटी की अवधी पूरी होने के बाद में आपको कुल रिटर्न 3 लाख 56 हजार 830 रूपए का ग्राहकों को डाकघर की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा आप और भी अलग अलग राशि इस स्कीम में निवेश कर सकते है। देखिये हमने एक चार्ट तैयार किया है जिसमे आपको आसानी से पता चल जायेगा की कितने रूपए जमा करने पर कितने रूपए आपको मिलने वाला है।

निवेश प्रति महीनासमय अवधीअर्जित ब्याज कुल रिटर्न
10005 साल11,36971,369
20005 साल22,7321,42,732
25005 साल28,4151,78,415
30005 साल34,0972,14,097
40005 साल45,4592,85,459
50005 साल56,8303,56,830
60005 साल68,1974,28,197
70005 साल79,5644,99,564
80005 साल90,9295,70,929
90005 साल1,02,2916,42,291
100005 साल1,13,6597,13,659

Post Office RD Scheme में खाता कैसे खुलवाएं

पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme) स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा या फिर उसकी किसी भी ब्रांच में जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर इस स्कीम में निवेश करने के लिए अपना खाता खुलवाना होगा।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment