Post Office Scheme – डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में 2 साल में ही महिलाओं को 2 लाख 32 हजार रूपए दिए जा रहे है। ये इस कम समय अवधी वाली बचत योजना है जिसमे केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती है। इस बचत योजना के आने से महिलाओं में निवेश को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है।
महिलाओं के लिए बचत योजना की बात की जाये तो मौजूदा समय में डाकघर की सबसे बेहतरीन स्कीम में से एक स्कीम ये है। इस स्कीम में महिलाओं को निवश करने पर केवल 2 साल की समय अवधी दी जाती है और इस समय अवधी के लिए ही उनको छप्परफाड़ ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है। चलिए जानते है डाकघर की इस खास स्कीम के बारे में जिसमे महिलाओं को अधिक लाभ मिलने वाला है।
महिलाओं के लिए बेस्ट स्कीम
डाकघर की तरफ से वैसे तो महिलाओं के लिए और भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है लेकिन अधिम मुनाफ़े वाली स्कीम की बात करें तो महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है और इस स्कीम में निवेश के बाद में महिलाओं को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
निवेश की न्यूनतम सीमा क्या है
डाकघर की महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) में डाकघर की तरफ से न्यूनतम निवेश की सीमा को 1000 रूपए निर्धारति की हुआ है । एक हजार रूपए से आप इस स्कीम में अपना निवेश शुरू कर सकती है और अधिकतम इस स्कीम में 2 लाख रूपए को निवेश क्या जा सकता है।
निवेश की राशि को आपको इस स्कीम में एकमुश्त जमा करना होता है जो की आपको स्कीम की मच्योरिटी अवधी के बाद में ही वापस की जाती है। मच्योरिटी के समय में साढ़े सात फीसदी ब्याज दर के साथ में आपको ब्याज और मूल दोनों को रिटर्न कर दिया जाता है। इस स्कीम को आप आगे एक्सटेंड नहीं कर सकते है 2 साल के बाद में आपका रिटर्न देकर खाते को बंद कर दिया जाता है।
चक्रवृद्धि ब्याज का मिलेगा लाभ
डाकघर की इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ भी दिया जाता है और यही कारण है की कम समय अवधी में ही आपको काफी बेहतरीन रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में आपको हर तीन महीने में ब्याज दिया जाता है यानि की ब्याज की गणना को डाकघर की तरफ से तिमाही के आधार पर किया जाता है।
डाकघर की महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) में खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में भी ये सुविधा दी जाती है। भारत की कोई भी महिला इस योजना में निवेश कर सकती है और इसके अलावा 10 वर्ष से अधिक आयु की बेटी के नाम से भी इसमें निवेश किया जा सकता है लेकिन अभिभावक उसके खाते को मैनेज करते है।
जरुरी दस्तावेज
इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है जिनके आधार पर आपका खाता खोला जाता है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो, अपना निवेश प्रमाण पत्र और वोटर आईडी कार्ड को अपने साथ में लेकर जाना होगा।
कितने जमा करने पर कितना मिलेगा
जैसा की हमने बताया इस स्कीम में निवेश केवल 2 साल के लिए किया जा सकता है और इसमें 7.5 फीसदी की दर के साथ में ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसलिए आप 1000 से लेकर 2 लाख तक का जितना भी निवेश इस स्कीम में करती है उस पर एक समान ब्याज दरों का लाभ आपको मिलने वाला है। यहां देखिये की आप कितने जमा करेंगी तो आपको कितना लाभ मिलने वाला है।
- 10 हजार जमा करने पर आपको ₹11,606 वापस मिलते है
- 20 हजार जमा करने पर आपको इस स्कीम में ₹23,204 वापस मिलेंगे
- 30 हजार रूपए जमा करने पर आपको ₹34,807 रूपए वापस मिलेंगे
- 40 हजार रूपए जमा करने पर आपको ₹46,409 रूपए वापस मिलेंगे
- 50 हजार रूपए जमा करने पर आपको ₹58,011 रूपए वापस मिलेंगे
- 1 लाख रूपए जमा करने पर आपको ₹1,16,022 रूपए वापस मिलेंगे
- 2 लाख रूपए जमा करने पर आपको ₹2,32,044 रूपए वापस मिलेंगे
तो देखा आपने की डाकघर की इस स्कीम में आपको 2 लाख रूपए को 2 साल के लिए निवेश करने पर 32 हजार 44 रूपए का बिना कुछ किये सीधा सीधा लाभ दिया जा रहा है। इस लिहाज से डाकघर की ये स्कीम मौजूदा समय में काफी पसंद की जा रही है और निवेश काफी अधिक किया जा रहा है।