Post Office PPF Scheme – निवेश की जब भी बात आती है तो लोग हमेशा एक ऐसी स्कीम की तलाश करते है जिसमे उन लोगों को कम समय अवधी में अधिक ब्याज दरों का लाभ मिले ताकि मच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न काफी अधिक मिले। इसके लिए लोग डाकघर की बचत योजनाओं की और जाते है क्योंकि इनमे काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को मिल जाता है।
डाकघर की बचत योजनाओं में पीपीएफ स्कीम सबसे बेहतरीन ब्याज दर ग्राहकों को दे रही है और इसमें निवेश करके आप आने वाले समय में अपने लिए काफी मोटा पैसा जमा कर सकते है। इस स्कीम में ग्राहकों को 5 साल की अवधी के लिए हर महीने एक निश्चित अमाउंट को निवेश करना होता है और इस पैसे पर डाकघर आपको तगड़ी ब्याज दरों का लाभ देता है। चलिए जानते है डाकघर की पीपीएफ स्कीम के बारे में पूरी डिटेल के साथ में और आपको बतायेंगे की आप इस स्कीम में निवेश करके कैसे अधिक लाभ ले सकते है।
पीपीएफ स्कीम में कम्पाउंडिंग का लाभ
डाकघर के द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में ग्राहक हर महीने 500 रूपए का निवेश करके भी शुरुआत कर सकते है। इस स्कीम में आपको ब्याज पर भी ब्याज का लाभ मिलता है जिसके चलते मच्योरिटी अमाउंट काफी अधिक हो जाता है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को मौजूदा समय में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है। इस वजह से ही लोग इस स्कीम में अधिक निवेश कर रहे है ताकि कम्पाउंडिंग के जरिये उनको तगड़ा रिटर्न मिल सके। इस योजना में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा और वहां से आपको इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होगा। स्कीम में खाता देश का कोई भी स्थाई नागरिक खुलवा सकता है
डाकघर देता है लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको आयकर में भी छूट का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में हर महीने आप 500 रूपए का निवेश कर सकते है लेकिन अधिकतम निवेश की बात करें तो आप इस स्कीम में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए एक साल में जमा कर सकते है।
स्कीम में निवेश करने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है। आप इस स्कीम में जितने रूपए का निवेश करते है उसका 25 फीसदी तक आपको लोन के रूप में दे दिया जाता है। जब आप इस स्कीम में निवेश शुरू करते है तो खाते के एक साल पूरा होने के बाद में डाकघर की तरफ से लोन का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश के जब 3 साल की अवधी पूरी हो जाती है तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से कुल निवेश की 75 दिसदी तक राशि लोन के रूप में दी जाती है।
निवेश की अवधी क्या है
पोस्ट ऑफिस अपनी पीपीएफ स्कीम में ग्राहकों को 5 साल की अवधी के लिए निवेश करने का ऑप्शन देता है। 5asl के बाद में ही आपको मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश के लिए 5 साल की अवधी का लॉक इन पीरियड होता है और इसके पूरा होने के बाद में ही आपको रिटर्न का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है।
हर महीने 5 हजार जमा करने पर बनेंगे अमीर
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे को जमा करके अमीर बन सकते है। इस स्कीम में हर महीने के हिसाब से अगर 5000 रूपए का निवेश आप करते है तो आने वाले समय में आपके हाथ में एक बड़ा अमाउंट आयेगा। ये स्कीम आपको निवेश की राशि पर काफी बेहतरीन बब्याज दर का लाभ मिलता है।
इस स्कीम में अगर आप हर महीने 5000 रूपए निवेश कर रहे है तो मच्योरिटी के समय डाकघर की तरफ से आपको ₹15,77,822 का लाभ दिया जाता है। हालाँकि इस स्कीम में आप 5 साल की अवधी को और आगे बढ़ा सकते है। इस स्कीम में अधिक लाभ लेने के लिए आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होगा तभी आपको तगड़ी कमाई होने वाली है।