Post ऑफिस में ऐसी भी स्कीम है। जिसमे 5 साल के लिए एकमुश्त राशि जमा कर हर महीने ब्याज का फायदा लिया जा सकता है। हम बात कर रहे है मंथली इनकम स्कीम यानि की MIS प्लान की जो की 7.4 फीसद ब्याज प्रति वर्ष मासिक के साथ 15 लाख रु तक निवेश की सुविधा देता है। हालाँकि ये स्कीम कम समय के लिए है। इसमें 5 साल की अवधि के लिए निवेश की सुविधा होती है। अन्य स्कीम की तरह ही इसमें जॉइंट एवं सिंगल अकॉउंट खोलने की सुविधा मिलती है। जबकि 10 साल से ऊपर के बच्चे का उसके नाम से खाता खुलवाने की सुविधा होती है।
न्यूनतम निवेश इसमें 1000 रु एवं 1000 रु के गुणको के रूप में निवेश की सुविधा होती है। इसमें सिंगल खाते में 9 लाख रु एवं जॉइंट अकॉउंट में 15 लाख रु अधिकतम निवेश की सुविधा मिलती है। इस स्कीम में हर माह ब्याज की सुविधा होती है। लेकिन ब्याज पर ब्याज की सुविधा नहीं मिलती है। आइये जानते है 50 हजार रु जमा पर हर माह कितना ब्याज मिल सकता है।
MIS में 50 हजार जमा पर ब्याज
यदि कोई भी व्यक्ति जिसमे MIS में खाता खुलवाया हुआ है और वो व्यक्ति एकमुश्त 50 हजार रु की राशि MIS में जमा करता है। तो उसको मेचोरिटी अवधि यानि की 5 साल तक 7.4% की दर से प्रतिमाह ब्याज की सुविधा मिलेगी, इस प्रतिशत दर से देखे तो औसत ब्याज 308 रु प्रतिमाह बनता है। यानि की 50 हजार जमा पर हर माह 308 रु तक ब्याज का लाभ मिल सकता है।
यदि MIS में अधिकतम निवेश राशि जमा की जाती है तो कितना ब्याज प्रतिमाह ले सकते है आइये जानते है। आपको ज्ञात होगा की MIS में सिंगल खाते में 9 लाख रु एवं जॉइंट में 15 लाख रु की राशि अधिकतम जमा की जा सकती है। यदि जॉइंट खाते में 15 लाख रु की राशि जमा की हुई है तो 5 साल की अवधि पूर्ण होने तक इस पर 7.4% का ब्याज जो की वर्तमान में लागु है वो मिलेगा, जिससे प्रतिमाह 9250 रु की राशि ब्याज बनता है।
यदि सिंगल खाते में 9 लाख रु की राशि एकमुश्त जमा की जाती है तो 7.4% फीसदी की ब्याज दर के साथ प्रतिमाह 5550 रु की राशि ब्याज राशि के रूप में प्राप्त की जा सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दे की ब्याज दर में बदलाव होते है। इसलिए ये सांकेतिक कैलकुलेशन है। इसमें भी ब्याज दर के बदलाव के साथ फेरबदल हो सकते है।
कहा खुलेगा अकॉउंट
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में अकॉउंट देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है। खाता खुलवाने वाले के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि का होना जरुरी है। पोस्ट ऑफिस में MIS स्कीम के तहत आवेदन फॉर्म इन दस्तावेजों के साथ भरा जा सकता है।
Note : यहाँ पर निवेश की सलाह नहीं दी गई है। कैलकुलेशन सांकेतिक है, निवेश से पहले सम्बंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर ले, निवेश अपनी जिम्मेदारी से करे।