मध्य प्रदेश : राज्य सरकार की तरफ से वर्तमान में लाड़ली बहन योजना के तहत पुरे प्रदेश में 1.29 करोड़ से अधिक महिलाओ को हर माह 1250 रु की राशि जारी की जाती है। जो की हर महीने की 10 तारीख या इससे पहले लाभार्थी महिलाओ के खाते में भेज दी जाती है। आपको ये तो ज्ञात होगा ही की पूर्व प्रदेश सीएम एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान महिलाओ के शशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहन योजना को शुरू किया गया है। जिसमे शुरुआत की किस्ते 1000 रु की जारी की गई थी।
लेकिन अक्टूबर 2023 की क़िस्त 1250 रु जारी की गई थी। यानि की इसमें 250 रु की बढ़ोतरी हुई थी। आगामी 2025 में इस योजना के तहत सरकार लाड़ली बहन योजना के तहत क़िस्त की राशि को बढ़ाएगी या नहीं इस पर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं है। लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को 3 हजार रु तक करने की बात कही गई थी।
10 दिसम्बर से पहले जारी होगी राशि
लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश में इस साल की अंतिम क़िस्त यानि की दिसम्बर माह की क़िस्त 10 दिसम्बर या उससे पहले जारी हो सकती है। आगामी 3 दिन के दौरान प्रदेश की करोड़ो लाड़ली बहन योजना लाभार्थी महिलाओ के खाते में 1250 रु की राशि जमा की जा सकती है। राज्य सरकार की तरफ से इस योजना की राशि डायरेक्ट DBT के जरिये बैंक खाते में राशि जमा की जाती है। इस साल की ये अंतिम क़िस्त होने वाली है। इसके बाद साल 2025 में जनवरी 10 के आसपास क़िस्त की राशि जारी की जाएगी।
लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश में महिला शसक्तीकरण में काफी लाभ हुआ है, लाड़ली बहन योजना के तहत यदि किसी महिला को अपना लिस्ट में नाम देखना है तो इसके लिए https://cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर अपनी समग्र आईडी एवं लाड़ली बहन योजना पंजीकरण नंबर आदि के जरिये लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कर सकते है।