Sukanya Samridhi Scheme – सरकार की तरफ से इस स्कीम को बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने के उद्देस्य से शुरू किया गया है ताकि बेटी अपनी पढाई और शादी की चिंता से अपने अभिभावकों को निश्चिंत कर सकते। इस स्कीम में सरकार की तरफ से अभिभावकों के द्वारा निवेश की गई राशि पर काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ देकर सहयोग किया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के कुछ नियम सरकार की तरफ से बनाये गए है जैसे बेटी की आयु अधिकतम 10 साल की होनी चाहिए और अधिकतम इस स्कीम में डेढ़ लाख का निवेश किया जाता है। एक परिवार से दो बेटियों को ही इस स्कीम में लाभ दिया जाता है और 15 साला की अवधी के लिए इस स्कीम में निवेश किया जाता है।
लेकिन सरकार की तरफ से निवेश के बाद में 15 साल की अवधी के बाद उसके 6 साल के पश्चात में रिटर्न दिया जाता है और इस 6 साल की अवधी में भी बेटियों को ब्याज दर का लाभ मिलता रहता है। अगर आप इस स्कीम में बेटी के नाम से निवेश करके 31 लाख रूपए का लाभ लेना चाहते है तो आपको कितना निवेश करना होगा इसकी जानकारी यहां इस आर्टिकल में देने वाले है।
निवेश को समझना जरुरी होता है
देखिये सबसे पहले तो आपको ये समझना जरुरी होता है की आप इस स्कीम में कैसे और कितना निवेश कर सकते है। सर्कार की तरफ से बनाये गए नियमों के अनुसार इस स्कीम में आप कम से कम 250 रूपए हर साल निवेश कर सकते है। लेकिन हर साल अधिक से अधिक आप डेढ़ लाख का निवेश इस स्कीम में कर सकते है।
इसके साथ आपको ये भी बता दें की इसमें आपको केवल 15 साल के लिए निवेश करना होता है। लेकिन 15 साल पुरे होने के बाद में बेटी को रिटर्न का लाभ नहीं दिया जाता बल्कि इसके और 6 साल के बाद में रिटर्न का लाभ मिलता है। यानि की जब आपने खाता खुलवाया था उसके 21 साला के बाद में मच्योरिटी का लाभ बेटियों को दिया जाता है।
ब्याज दर भी काफी अच्छी मिलती है
अब आप निवेश तो करते है इस स्कीम में लेकिन अगर आपको इसमें मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर आपको ये भी पता नहीं रहने वाला की रिटर्न कितना मिलेगा। इसलिए आपको बता दें की इस स्कीम में आपको निवेश करने के बाद में बेटी के इस खाते पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
31 लाख लेना भी मुश्किल नहीं है
बेटी के नाम से खाता खोलकर इस स्कीम में 31 लाख रूपए का मच्योरिटी फण्ड लेना कोई बड़ी बात नहीं है। आप आसानी से अपनी बेटी के खाते में निवेश करके ये रकम हासिल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ये ये नियम बनाना होगा की आप हर महीने हर हाल में निवेश करेंगे। क्योंकि अपने नियम के अनुसार आप आसानी से 31 लाख रूपए का रिटर्न अपनी बेटी के लिए ले सकते है।
आपको हर महीने इस स्कीम में 5 हजार 667 रूपए का निवेश करना होगा और इस निवेश के अनुसार सालाना के हिसाब से आपको 68 हजार रूपए का निवेश करना होगा। आप जब इस खाते में सालाना 68 हजार का निवेश करते है तो 15 साल की अवधी में आपकी तरफ से किया गया ये निवेश ₹10,20,000 का हो जाता है और इस पर काफी अच्छा ब्याज भी सरकार देती है।
8.2 फीसदी की दर से अब आपके द्वारा निवेश की गई इस राशि पर गणना की जाए तो 21 साल के बाद में बेटी को इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ₹31,40,502 का रिटर्न दिया जाता है। ये रिटर्न आपको तब मिलेगा जब आप बीच में कोई भी निकासी नहीं करते है। क्योंकि इस स्कीम के नियम के अनुसार बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर आप उसकी पढाई के लिए कुल जमा का 50 फीसदी निकाल भी सकते है। इसलिए अगर आप पैसे नहीं निकलते है तो आपको 31 लाख का फण्ड आसानी से मिल जाता है।