Post Office RD and FD Scheme Calculation – डाकघर की तरफ से अपनी एफडी स्कीम और आरडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है लेकिन अक्सर ग्राहक इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते है की दोनों में से कौन सी स्कीम में निवेश करने पर अधिक लाभ मिलने वाला है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में एफडी स्कीम दोनों ही बचत योजनाएं है जो डाकघर की तरफ से ग्राहकों के लिए शुरू की गई है और आज के समय में इसमें देश के करोड़ों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है। लेकिन दोनों में काफी अंतर भी है। बचत योजना होने के अलावा इनमे बहुत अंतर देखने को मिलता है। चलिए जानते है की दोनों में निवेश करने के बाद में आपको कितना लाभ मिलने वाला है और दोनों में क्या अंतर है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को हर महीने निवेश करने का मौका दिया जाता है और इसमें ग्राहकों को मौजूदा समय में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। 5 साल की अवधी के निवेश के बाद में ग्राहकों को मच्योरिटी का लाभ प्रदान किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम
डाकघर की एफडी स्कीम में ग्राहकों को कई अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश करने का मौका दिया जाता है। इसमें एक साल से लेकर पांच साल की अवधी के लिए निवेश कर सकते है। एफडी स्कीम में 5 साल के लिए अगर आप निवेश करते है तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
एफडी में 5 साल में 5 लाख पर कितना मिलेगा
डाकघर की एफडी स्कीम में अगर आप अपने 5 लाख रूपए को निवेश कर देते है और वो भी पांच साल की अवधी के लिए तो फिर डाकघर की तरफ से आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के अनुसार अगर हम गणना करते है तो आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से 2,24,974 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है।
आरडी में 5 साल में 5 लाख पर कितना मिलेगा
आरडी स्कीम में हर महीने निवेश करना होता है जो की आप 5 साल की अवधी तक करते है। इसमें आपको 5 लाख का निवेश करने के लिए हर महीने के हिसाब से 8334 रूपए निवेश करने होते है तब जाकर अआप्का 5 साल में कुल निवेश 5 लाख 40 रूपए का होता है। इस निवेश पर आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और 5 साल के बाद में आपको इस निवेश पर डाकघर की तरफ से 94,724 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है।
कौन सी स्कीम में अधिक लाभ मिलेगा
आपने अभी तक की गणना जो ऊपर दी गई है पढ़ ली होगी और आपको अच्छे से अंदाजा लग गया होगा की कौन सी स्कीम में आपको अधिक लाभ मिलने वाला है। लेकिन यहाँ आपको ये भी ध्यान रखना होता है की आरडी स्कीम में आप हर महीने के हिसाब से निवेश करते है लेकिन एफडी स्कीम में आपको शुरुआत में ही एकमुश्त पूरा पैसा निवेश करना होता है। यही कारण है की डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको अधिक लाभ मिलता है।