आज के समय में सुकन्या समृद्धि स्कीम में लोग बड़ी संख्या में निवेश कर रहे है। बेटियों की पढ़ाई एवं शादी आदि के लिए पैसे की बचत एवं अच्छी ब्याज दर के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम के अच्छा विकल्प बन कर उभरा है। इसके साथ इसमें लम्बी अवधि का निवेश होने के चलते और न्यूनतम निवेश 250 होने से हर वर्ग के लिए ये स्कीम वरदान से कम नहीं है। कोई भी व्यक्ति आसानी से बिना जेब पर बोझ पड़े इस योजना के तहत बेटी के नाम आसानी से अच्छी राशि जोड़ सकते है।
कौन कौन ले सकता है योजना का लाभ
ssy यानि की सुकन्या समृद्धि स्कीम देश की सबसे लोकप्रिय स्कीम है। और ये स्पेशल बेटियों के लिए चलाई गई स्कीम है। इसमें केवल 10 वर्ष से कम आयु के बेटियों का अकॉउंट ही खोला जा सकता है। इसके साथ इसमें एक परिवार में केवल अधिकतम 2 बेटियो को ही लाभ मिल सकता है। लेकिन जुड़वाँ मामले में नियम अलग है। इस योजना के तहत न्यूनतम 250 रु साल में जमा किया जा सकता है। और अधिकतम 150000 रु की राशि जमा की जा सकती है। इस योजना के तहत टैक्स में भी छूट प्राप्त होती है।
क्या क्या दस्तावेज जरुरी
SSY स्कीम में अकॉउंट खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। इसके साथ अकॉउंट देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है। अकॉउंट खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अभिभावक के दस्तावेजो की जरूरत होती है। इसके साथ फोटो भी होनी चाहिए। इन सब दस्तावेजों के साथ SSY स्कीम का फॉर्म भरकर योजना के तहत अकॉउंट खुलवा सकते है।
1500 रु प्रतिमाह जमा पर कितना पैसा बनेगा
आप सभी जानते होंगे की सुकन्या समृद्धि स्कीम में ब्याज दर काफी अच्छी मिलती है। फ़िलहाल ब्याज दर 8.2 फीसदी की लागु है। और इसमें न्यूनतम निवेश 250 रु सालाना होता है। यदि आप हर महीने 1500 रु बेटी के खाते में जमा करते है और आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है। आपने निवेश 2024 में शुरू किया है तो इस योजना के तहत मेचोरिटी बेटी की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर होगी।
इस दौरान आपने बेटी के खाते में 1500 रु महीना यानि की हर साल 18000 रु जमा किये है। आपका पूरा निवेश मेचोरिटी अवधि तक 270000 रु का होता है। और जमा राशि पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज 5,61,309 रु का मिलता है। जब मेचोरिटी अवधि पूर्ण हो जाती है। यानि की मेचोरिटी पूर्ण होने पर कुल ब्याज एवं निवेश को मिलाकर 8,31,309 रु की राशि प्राप्त होती है।
हर महीने 250 रु जमा पर कितना फायदा मिलेगा।
इस स्कीम में न्यूनतम राशि 250 रु सालाना की जमा की जा सकती है। और यदि आप हर महीने 250 रु की राशि जमा करते है तो हर साल आप कुल 3000 रु की राशि बेटी के नाम जमा करते है यानि की टोटल 45000 रु की राशि आप मेचोरिटी अवधि तक बेटी के खाते में जमा करते है। और इसमें 8.2 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 93,552 रु का ब्याज मिलता है। कुल जमा एवं ब्याज राशि को मिलाकर इसमें 1,38,552 रु की राशि प्राप्त होती है।
Note : SSY स्कीम देश की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है और इसमें निवेश करना काफी सुरक्षित है। देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत अकॉउंट खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही बैंको में भी इस योजना के तहत अकॉउंट खोलने की सुविधा शुरू हो चुकी है।