आज के समय में कार लेना सभी चाहते हैं लेकिन कार लेने के बाद में हर महीने आने वाला क़िस्त का खर्चा देखकर सभी लोग गाड़ी खरीदने से बचते है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको ये पता ही नहीं होता की आप जो गाड़ी खरीदारी करने के बारे में सोच रहे है उसको खरीदने के बाद में आपको कितने रूपए की हर महीने क़िस्त भरनी होती है।
आज के समय में कार लाओं बहुत सस्ता मिलता है और गाड़ी लेने के बाद में आपको काफी कम क़िस्त भरनी होती है। क़िस्त फाइनेंस कंपनी की तरफ से इस हिसाब से बनाई जाती है ताकि आपको भरने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। मान लीजिये की आप एक 10 लाख रूपए की कार खरीदारी करने के बारे में सोच रहे है तो उस कार पर आपको हर महीने कितनी क़िस्त भरनी होगी और कितने समय के लिए आपको क़िस्त भरनी होती है। चलिए इस आर्टिकल में इसके बाते में पूरी डिटेल के साथ में बात करते है।
10 लाख की कार लेने पर कितनी क़िस्त भरनी होती है
अगर आप 10 लाख रूपए की कोई भी कार खरीद रहे है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको लोन की रीपेमेंट के लिए 5 साल या फिर 7 साल की समय अवधी का ऑप्शन दिया जाता है। इसके अलावा आप 3 साल में भी कार पर लिए गए लोन को चुकता कर सकते है।
जब भी कोई नई कार खरीदते है तो उस पर आप कितना लोन ले रहे है उसी के हिसाब से आपको क़िस्त भी भरनी होती है। अगर आपने 10 लाख की कार खरीदी है तो ये जरुरी नहीं है की आप लोन भी 10 लाख रूपए का लें। ये आप पर निर्भर करता है की आप कितने पैसे भर रहे है यानि डाउन पेमेंट आप कितने रूपए की कर रहे है। डाउन पेमेंट को छोड़कर बाकि के पैसे का आपको लोन दिया जाता है।
कितना ब्याज देना होता है
10 लाख की कार खरीदने पर आपको समय अवधी के हिसाब से कार लोन पर ब्याज दरों को चुकाना होता है। मौजूदा समय में कार लोन पर ब्याज दरें 8.60 से शुरू होती है। 8.60 फीसदी के हिसाब से SBI Bank की तरफ से कार लोन दिया जा रहा है। हालांकि ये ब्याज दरें समय समय के साथ में बदलती रहती है।
कई बार कार लोन इससे सस्ती दरों के साथ में भी मिलता है । इसलिए इस आर्टिकल में हम 7 फीसदी की ब्याज दरों के साथ में गणना करने वाले है। इससे आपको एक अंदाजा हो जायेगा की आपको 10 लाख की कार पर कितनी क़िस्त भरनी होगी और क़िस्त कितने रूपए की होने वाली है।
कितने रूपए की क़िस्त भरनी होगी
अगर आप 10 लाख की कोई भी कार खरीद कार रहे है और आप इस कार के लोन को अगर 7 साल में भरना चाहते है तो इसमें आपको हर महीने के हिसाब से 7 फीसदी की दर से 15 हजार 93 रूपए हर महीने क़िस्त के देने होते है। इसके अलावा 7 साल में 10 लाख रूपए के लोन पर आपको 2 लाख 68 हजार रूपए ब्याज के देने होते है जो की आपकी किस्तों में ही जोड़ दिया जाता है।
7 साल बाद जब आपका लोन पूरा होगा उस समय तक आपके द्वारा लोन की रीपेमेंट के रूप में 12 लाख 68 हजार रूपए भर दिए जाते है। इसका मतलब आपने जो 10 लाख का कार लोन लिया है उस पर आपको 7 साल में 12 लाख 68 हजार रूपए भरने होते है। आपकी 10 लाख की कार आपको 12 लाख 68 हजार रूपए में आपको मिलती है।
10 लाख के कार लोन को 5 साल में भरेंगे तो आपको कुछ कम रूपए भरने होते है लेकिन इसमें आपको हर महीने आने वाली क़िस्त बढ़ जाती है। 5 साल में अगर आप अपने 10 लाख के कार लोन को चुकाना चाहते है तो आपको हर महीने 19 हजार 801 रूपए क़िस्त के रूप में भरने होते है और 5 साल में आपकी तरफ से कुल 11 लाख 88 हजार रूपए भने होते है।