Haryana Weather Report : आज पुरे हरियाणा में मौसम बारिश जैसा हो रहा है और धुंध छाई होने के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इस कारण से सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार काफी धीमी हो चुकी है। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में हलकी बारिश होने और कहीं कहीं पर ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है।
आज पुरे हरियाणा में कोहरा छाया हुआ है और हलकी हलकी सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहेगा और प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दो दिनों में हलकी बारिश के साथ में ओलावृष्टि की भी सम्भावना है। आपको बता दें की अटेली, कुंड, रेवाड़ी, नारनौल और महिंद्रगढ़ इलाके में कोहरा काफी अधिक है और प्रदेश के बाकि जिलों में भी कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के 10 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जाती की है जिनमे महेन्दरगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, हिसार, झज्झर, सोनीपत, यमुनानगर और भिवानी शामिल है। इसके आलावा आपको बता दें की आने वाले 2 दिनों में इन जिलों में हलकी बारिश की भी सम्भावना है।
प्रदेश में पिछले दो दिन अच्छी धुप निकलने के बाद में अब कल से मौसम ने फिर से करवट बदल ली है और फिर से लोगों को आने वाले कुछ दिन तक कोहरे और तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें की आज गुरुग्राम, धरुहेरा और बावल क्षेत्र में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही और वाहनों की रहता 20 किलोमीटर पार्टी घंटे तक आ गई।