EPF Advance Money – अगर आपको बेटी की शादी करनी है या फिर कोई और जरुरी कार्य पुरे करने है तो आप अपने EPF Account से पैसे निकाल सकते है और इसके लिए आपको कही पर जाने की भी जरुरत नहीं है। EPF Account में आपकी हर महीने की सैलरी से जो पैसा काट कर जमा किया जाता है उस पैसे को आपके EFP Account में इसीलिए जमा किया जाता है ताकि आपको आने वाले समय में जब भी कोई परेशानी आये तो उसका इस्तेमाल कर सके।
EPF Account में बहुत से कामों को निपटाने के लिए आप पैसे निकाल सकते है जिसमे किसी बीमारी के इलाज के लिए, उच्च शिक्षा पर खर्च के लिए, बच्चों की शादी के लिए, घर खरीदारी करना है या फिर घर को फिर से बनाना है तो आप इन सभी कामों के लिए अपने EPF Account में से पैसे की निकासी कर सकते है। चलिए आपको बताते है की कैसे आप आसानी के साथ में अपने EFP Account से पैसे की निकासी कर सकते है।
EPF Account से कितने पैसे निकाल सकते है
आपको यदि पैसे की जरुरत पड़ गई है और आप अपने EPF Account से पैसे को निकलना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए भी आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है। EPFO की तरफ से बीच में किसी भी जरुरी कार्य के लिए पैसे निकलने के लिए भी कुछ नियम बनाये गए है।
EPFO की धारा 68बीबी के अनुसार आप अपने EPF Account से अपने होम लोन को चुकाने के लिए भी पैसे की निकासी कर सकते है और आपको बता दें की आप अपने EPF Account में कुल जमा राशि का 50 फीसदी पैसा निकाल सकते है। EPFO की तरफ से ये नियम बनाया गया है की आप जब तक नौकरी करते है तब तक अपने EPF Account से 50 फीसदी तक पैसे की निकासी कर सकते है और बाकी के पैसे यानि की पुरे पैसे आप तभी निकाल सकते है जब आप नौकरी छोड़ देते है।
आपको ये ध्यान रखना होगा की EPF Account में से एक बार निकासी होने के बाद में आप उस पैसे को EPF Account में वापस नहीं डाल सकते इसलिए अगर आपको पैसे की जरुरत है तो पहले अपने आप इधर उधर से मैनेज करने की कोशिश करे और उसके बाद में ही अपने EPF Account से पैसे की निकासी करने के बारे में विचार करें।
कैसे निकाले शादी के लिए पैसे
अपने EPF Account से अगर आप शादी जैसी जरुरी चीजों के लिए पैसे की निकासी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद में आपको अपने UAN नंबर के जरिये अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। आपको बता दें की लॉगिन के वक्त में आपका आधार कार्ड में दर्ज नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस पर OTP आयेगा उससे वेरिफिकेशन का काम पूरा होगा।
इसके बाद आपको वहां पर निकासी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर मौजूदा फार्म का चुनाव करना है जिनमे आपको फॉर्म-31, 19,10सी और 10डी का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसमें आपको अगर शादी के लिए पैसे की निकासी करनी है तो फॉर्म 31 का चुनाव करके आगे बढ़ना होगा।
इसके बाद आपको फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करना है और उसके बाद में अपने बैंक खाते की चेक बुक से चेक की एक कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना होगा। ये चेक कैंसिल चेक होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने आधार वाले नंबर पर आये OTP के जरिये वैरिफिकेशन का काम पूरा करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
आपके फार्म को सबमिट करने के कुछ दिन के बाद में ही आपको EPFO की तरफ से आपके दर्ज किये गए अमाउंट को आपके खाते में भेज दिया जाता है। इस तरीके से आप आसानी से अपने घर बैठे अपने EPF Account से अपने पैसे की निकासी का काम पूरा कर सकते है। इसमें आपको अधिक से अधिक 5 मिनट का समय लगता है और तुरंत आपका पैसा भी आपके अकॉउंट में आ जाता है। आपको बता दें की मौजूदा समय में एक सप्ताह के अंदर ही पैसा EPFO की तरफ से लोगों के अकॉउंट में भेज दिया जाता है।