केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद केंद्र कर्मचारियों को 53 फीसदी के हिसाब से DA का लाभ मिल रहा है। जो की 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो चूका है। आपको ज्ञात होता की महंगाई भत्ता साल में 2 बार संसोधित होता है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर इसमें कटौती या बढ़ोतरी होती है। लेकिन देश के सभी राज्यों में केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ DA नहीं बढ़ता है। राज्य सरकार समय समय पर कर्मचारियो के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है।
फ़िलहाल गुजरात राज्य सरकार ने 7th पे कमीशन के तहत आने वाले सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों, पंचायत स्तरीय कर्मचारियों, शिक्षण विभाग कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। अब राज्य में इन कर्मचारियों को 3 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। जिससे उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
गुजरात राज्य कर्मचारियों को पहले 50 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था। जो की अब बढ़कर 53 फीसदी हो जायेगा। DA में इस बढ़ोतरी का लाभ राज में करीब 9 लाख से अधिक कर्मचारियों एवं पेंशनरो को मिलेगा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ एरियर का लाभ भी मिलेगा, राज्य सरकार द्वारा की गई महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई माह से लागु होने वाली है तो ऐसे में नवम्बर तक एरियर का लाभ मिलेगा। जुलाई से नवंबर की अवधि के लिए बकाया राशि दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में वितरित की जाएगी