Credit Score : बैंको में लोन लेने के लिए Credit Score का अच्छा होना काफी महत्वपूर्ण होता है। यदि ये ख़राब होता है तो बैंक की नजरो में आपकी क्रेडिबिलिटी ख़राब होती है। यानि की बैंक का विश्वास आप पर कम होता है। देश में लाखो लोग ऐसे है जो कुछ गलतियों के कारण सिबिल स्कोर को ख़राब कर चुके है। और अब लोन की सुविधा के लिए भी उनको चक्कर लगाने पड़ रहे है। आमतौर पर Credit Score का उपयोग बैंक व्यक्ति की वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए करता है। इसमें व्यक्ति के पूर्व लिए गए लोन एवं चुकता की अवधि, Credit card history , Car loan , Home लोन आदि यदि लिया है तो उसकी पूर्ण जानकारी शामिल होती है। यदि सब समय पर चुकता किया है। सभी सुविधा का उपयोग सही तरीके से किया है। तो बैंक को लोन देने में कोई दिक्क्त नहीं होती है।
यदि समय पर लोन चुकता नहीं किया है। या पेंडिंग है। डिफॉल्टेर हो चुके है। Credit card का गलत उपयोग किया है। या अन्य गलतिया की है। जैसे की अलग अलग बैंको में लोन के लिए एक ही समय में आवेदन करना। जिससे हार्ड इंक्वारी होती है। इन सबके चलते व्यक्ति का Credit स्कोर ख़राब होता है। यदि आपका Cibil Score ख़राब हो चूका है तो आपको इसको सही करने के लिए कम से कम 1 साल का समय लग सकता है। आमतौर पर सिबिल 300 से 900 के आंकड़े के बीच होता है। 750 से 850 तक का आंकड़ा काफी अच्छा होता है। जैसे जैसे आंकड़ा निचे जाता है तो बैंक की विश्वसनीयता कम होती जाती है।
CIBIL SCORE कौन जारी करता है
आपको जानकारी के लिए बता दे की CIBIL Score को भारतीय क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन CIBIL (Credit Information Bureau (India) Limited) द्वारा जारी किया जाता है। देश में ये एक प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो है, जो की नागरिकों और कंपनियों की क्रेडिट संबंधी जानकारी का डाटा विश्लेषण करता है । ट्रांसयूनियन CIBIL विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ग्राहकों के क्रेडिट डेटा जैसे कि उनके लोन भुगतान, क्रेडिट कार्ड के बकाया, EMI भुगतान इत्यादि को इकट्ठा करता है, इस जानकारी के आधार पर, प्रत्येक व्यक्ति का एक क्रेडिट स्कोर तैयार किया जाता है जिसे CIBIL Score कहा जाता है। और बैंक इसी जानकारी का आज के समय में लोन आदि की सुविधा के लिए उपयोग करते है।
ख़राब हो चुके सिबिल को कैसे सही कर सकते है
यदि किसी भी व्यक्ति का CIBIL Score ख़राब हो चूका है तो इसको सही करने के लिए आपको काफी लम्बा समय लग सकता है। ऐसे में सोच समझ कर वित्तीय प्रबंधन करना जरुरी होता है। यदि सिबिल ख़राब हो गया है तो सबसे पहले आपको अपने सभी वित्तीय ऋण जो आपने बैंक या ऐसी वित्तीय संस्था से लिए है जो क्रेडिट रिकॉर्ड में शामिल है वो चुकाने होंगे।
ऋण किसी भी तरह का हो सकता है चाहे वो क्रेडिट कार्ड का बिल हो या फिर बाइक की EMI हो या फिर Home लोन हो वो पूरा चुकता करना होगा। इसके बाद यदि क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है तो इसका उपयोग केवल लिमिट का 40 फीसदी तक ही करे । ये आपकी मदद Credit को सही करने में करेगा। बहुत से व्यक्ति ऐसे होते है जो एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म हो जाती है तो दूसरा ले लेते है। जो सही नहीं है। अगर आपको Credit Score सही करना है तो इस प्रकार की गलती से बचना चाहिए। जितना जरूरत हो उतने ही क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए।
Credit मिक्स सिस्टम लागु करे
आपको अपना वित्तीय बजट तय करना जरुरी होता है। किसी भी व्यक्ति के लिए कमाई से अधिक लोन की सुविधा हमेशा परेशानी खड़ी करती है। इसलिए वित्तीय प्रबंधन जरुरी है। एक संतुलित क्रेडिट मिक्स रखें जिसमें अलग अलग ऋण जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड शामिल हों। ऐसा करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और उधारी चुकाने की क्षमता का सही मूल्यांकन होता है और इससे सिबिल स्कोर में सुधार होता है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। Credit score या बैंकिंग सम्बंधित कोई सुविधा नहीं दी जाती है।