SBI FD Scheme Interest Rate Calculation – देश का सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) आज लोगों के लिए निवेश के मामले में सबसे आगे निकल चूका है और इसमें निवेश करने पर लोगों को काफी अधिक लाभ मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही FD Scheme में निवेश करके इस समय लगो मालामाल बन रहे है।
मौजूदा समय में SBI की सीनियर सिटीजन की एफडी स्कीम में बैंक की तरफ से काफी तगड़े ब्याज का लाभ आप प्राप्त कर सकते है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) आज के समय में एसबीआई सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम (SBI Senior Citizen FD scheme) में निवेश करने पर 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। चलिए जानते है की अगर आप सीनियर सिटीजन वाली स्कीम में निवेश करते है तो आपको कितना रिटर्न मिल जा है।
SBI Senior Citizen FD Scheme Interest Rate
अगर आप एसबीआई सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम (SBI Senior Citizen FD scheme) में निवेश करते है तो इसमें साधारण FD की तुलना में अधिक ब्याज दिया जाता है। इसमें आपको 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है और इसके साथ ही अगर आप इसमें 46 दिन से लेकर 179 दिन वाली एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 5.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।
एसबीआई सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम (SBI Senior Citizen FD scheme) में 180 दिन से लेकर 210 दिन वाली एफडी स्कीम में आपको 6.25 फीसदी के हिसाब से और 211 दिन से लेकर 1 साल से कम वाली एफडी स्कीम में बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 1 साल वाली एफडी स्कीम में 7.30 फीसदी और 3 साल वाली एफडी स्कीम में बैंक 7.25 फीसदी के हिसाब से आपको ब्याज देता है।
इसके अलावा अगर आप इस स्कीम में 5 साल से लेकर 10 साल वाली एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।
10 लाख का 21 लाख कैसे मिलेगा
अब बात करते है की यदि आपने अपने 10 लाख रूपए को डाकघर की 10 साल के समय अवधी वाली एसबीआई सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम (SBI Senior Citizen FD scheme) में निवेश किया है तो आपको बैंक की तरफ से 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। बैंक की तरफ से अभी हाल ही में अपनी एफडी स्कीम में ब्याज दरों को बढ़ने के बाद में इसमें और अधिक लाभ मिलने लग गया है।
इसलिए आपके निवेश वाले 10 लाख रूपए पर 10 साल के बाद में आपको बैंक की तरफ से 11,02,349 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है। आपको अपनी एफडी स्कीम की मच्योरिटी के समय में बैंक की तरफ से कुल 21,02,349 रुपये दिए जाते है जिसमे आपका निवेश किया गया पैसा और आपको इस स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज भी शामिल होता है।