BSNL की हुई चांदी, तेजी के साथ बढ़ने लगा है कस्टमर बेस

Written by Anita Yadav

Published on:

BSNL : देश में जैसे ही टेलिकॉम कंपनी jio , Airtel सहित अन्य ने रिचार्ज के दाम बढ़ाये है। इसके साथ ही बीएसएनएल की चांदी हो गई है। क्योकि बीएसएनएल कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान को पहले की तरह ही रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है साथ में लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।

बढ़ते रिचार्ज प्लान के चलते तेजी के साथ लोग बीएसएनएल में सिम को पोर्ट करवा रहे है। पुरे देश में एक मुहीम सी छिड़ चुकी है। आपको ज्ञात होता की पिछले दिनों ही टेलिकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी हुई है। और इसका नतीजा ये हुआ है की लोग तेजी के साथ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे है। लाखो लोग बीएसएनएल में पोर्ट हो रहे है।

घटने लगे है निजी कंपनी के कस्टमर

रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के साथ ही निजी टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर बेस कम होने लगे है। खासकर वो लोग जो मिडिल एवं लोअर क्लास में आते है उनकी जेब पर इसका असर काफी हुआ है। जिसके चलते वो लोग बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे है। बीएसएनएल के कार्यालय में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है. इनमें निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है.

बंद सिम होने लगे है चालू

जिन लोगो के पास पहले से बीएसएनएल के सिम है लोग उनको चालू करवा रहे है। तेजी के साथ बीएसएनएल में ये बदलाव देखने को मिला है। हालाँकि सोशल मीडिया पर भी निजी टेलिकॉम कंपनी की तरफ से बढ़ाये गए टैरिफ प्लान के चलते बायकाट मुहीम चल रही है। जिसका असर भी देखने को मिला है।

लेकिन बीएसएनएल को इन लोगो को अपने कस्टमर बेस में बनाये रखने के लिए सुविधाओं को बेहतर करना होगा। लोगो की शिकायते है की बीएसएनएल की सेवा ठीक नहीं है तो कही नेटवर्क की सुविधा नहीं है। बीएसएनएल में लगातार सुविधा को बढ़ाने के लिए दवाब बढ़ रहा है।

bsnl Recharge Plan

बीएसएनएल में रिचार्ज प्लान काफी सस्ते है अन्य टेलिकॉम कंपनी के मुकाबले बीएसएनएल कस्टमर को कम रेट में इंटरनेट की सुविधा एवं कालिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

बीएसएनएल में 107 रु , 108 रु , 153 रु , 197 रु , 199 रु के प्लान शामिल है। इसके साथ ही 199 रु 229 रु , 249 रु , 397 रु , 666 रु , 797 रु , 997 रु , 999 रु , 1198 रु का प्लान भी शामिल है। इन सबकी अलग अलग वैलिडिटी एवं इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है कालिंग की सुविधा भी इन प्लान में अलग अलग शामिल है।

बीएसएनएल के 199 रु के प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा है। साथ में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी शामिल है। इसकी वैधता पुरे महीने की यानि की 30 दिन की है। इसके साथ इसमें ज़िंग म्यूजिक, wow एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून, lystn प्रोडकास्ट की सुविधा भी शामिल है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें