होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

Best Pension Policy: 12,388 रुपए हर महीने सीधे खाते में, इस स्कीम में करना होगा निवेश, देखे ये नई स्कीम है

By Anita Yadav

Published on:

Best Pension Policy: Rs 12,388 every month directly in the account, will have to be invested in this scheme, see this is the new scheme

Best LIC Pension Policy – आज भारत देश में करोड़ों लोगों का भरोसा अपने साथ लेकर आगे बढ़ रही देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में एक से बढ़कर एक पॉलिसी को चलाया जा रहा है ताकि देश के लोगों को बेहतरीन बिमा प्लान साहिल हो सके और किसी भी अनचाही दुर्घटना होने या फिर दुर्घटना में मौत होने के मामले में परिवार को भी बेहतरीन आर्थिक सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जा सके।

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की पॉलिसी में देश के कोई भी नागरिक अपना निवेश कर सकता है और बेनिफिट ले सकता है। एलआईसी (LIC) में देश के हर उम्र के नागरिक के लिए अलग अलग पॉलिसी आपको देखने को मिल जाएगी जिनमे निवेश करके लाखों में कमाई की जा सकती है। चलिए जानते है LIC के एक खास पेंशन प्लान के बारे में जिसमे निवेश करने के बाद में आपको हर महीने के निश्चित पेंशन की राशि का हर महीने भुगतान किया जाता है।

LIC Saral Pension Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की तरफ से LIC Saral Pension Plan को चलाया जा रहा है जिसमे निवेश के बाद में ग्राहकों को काफी बेहतरीन लाभ प्रदान किये जा रहे है। अगर आप अपने आने वाले समय के लिए कोई बेहतरीन सा पेंशन प्लान खोज रहे है तो आपकी यात्रा इस प्लान पर ख़त्म होने वाली है क्योंकि इसमें आपको जो लाभ मिलने वाले है वो किसी और पॉलिसी में आपको देखने को नहीं मिलेंगे।

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें आपको रिटायरमेंट के समय में पेंशन का लाभ मिलता है जिसकी वजह से आपका आने वाला बुढ़ापा पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। आपको बता दें की इस पेंशन पॉलिसी में आपको एक बार में एकमुश्त निवेश करना होता है तभी आपको मच्योरिटी पर पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है।

चार प्रकार के विकल्प मौजूद

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) होने वाली आय आपके द्वारा ली गई पॉलिसी की अवधी, आपके प्रीमियम की राशि और बिमा की राशि कितनी है उसके आधार पर तय होती है। इसमें ग्राहकों को चार प्रकार के विकल्प भी दिए जाते है। इस स्कीम में निवेश के लिए LIC की तरफ से कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसलिए आप जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते है।

12,388 रुपए पेंशन कैसे मिलेगी

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की तरफ से चलाई जा रही इस पॉलिसी से अगर आप हर महीने 12,388 रुपए की पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में 42 साल की आयु होने पर 30 लाख का निवेश करना होता है। इसके बाद में आपको रिटायरमेंट के समय में LIC की तरफ से हर महीने 12,388 रुपए की पेंशन का लाभ दिया जाता है। ।

LIC Saral Pension Policy की सबसे खास बात ये है की इसमें निवेश के बाद आप आप पेंशन का लाभ 3 महीने में भी ले सकते है या फिर 6 महीने में भी ले सकते है। इसके साथ आप सालाना के हिसाब से भी पेंशन का लाभ ले सकते है। हर महीने पेंशन का लाभ लेने के लिहाज से LIC की ये सबसे बेहतरीन पॉलिसी है जिसका आप लाभ ले सकते है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article

Leave a Comment