देश में कई तरह के पेंशन प्लान सक्रिय है। जिसमे गवर्नमेंट एम्प्लोयी पेंशन से लेकर EPFO पेंशन, राज्य स्तरीय बुढ़ापा पेंशन शामिल है। वही पर LIC के तहत भी पेंशन स्कीम शामिल है। वही पर केंद्र सरकार की तरफ से अटल पेंशन स्कीम भी चलाई जा रही है। जो की ख़ास असंगठित वर्ग के लिए है। जिसमे 5000 रु तक अधिकतम पेंशन का लाभ लिया जा सकता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत असंगठित वर्ग के लोगो के लिए 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देती है। लेकिन इसके लिए आवेदन करना जरुरी है। आइये जानते है क्यों ख़ास है ये स्कीम और कितना करना होगा निवेश
अटल पेंशन स्कीम
केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम में 1000 रु से लेकर 5000 रु तक पेंशन की सुविधा होती है। और इसमें निवेश के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच होती है। जबकि पेंशन की सुविधा 60 साल पूर्ण होने के बाद लागु होती है। उम्र के उस पड़ाव पर ये स्कीम काफी मददगार है जब व्यक्ति को पैसे की काफी जरूरत होती है। बुढ़ापे में पेंशन की सुविधा देती है। देश का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ले सकता है। लेकिन निवेश करना पड़ता है। वही आपको बता दे जो आयकर दाता है वो इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है।
अटल पेंशन स्कीम में निवेश
पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच अटल पेंशन स्कीम में निवेश करना पड़ता है। यदि हर माह 60 वर्ष के उपरान्त 1000 रु पेंशन चाहिए तो 18 साल की आयु में 42 रु प्रतिमाह जमा करना होगा, यदि 3000 रु पेंशन लेनी है तो 126 रु प्रतिमाह, 2000 रु पेंशन के लिए 84 रु प्रतिमाह, 4000 रु पेंशन के लिए 168 रु प्रतिमाह एवं 5000 रु पेंशन के लिए 210 रु की राशि प्रतिमाह जमा करनी होती है।
यदि 18 की उम्र के बाद जैसे की 22 साल की उम्र में यदि स्कीम में निवेश शुरू किया है तो 49 रु 1000 रु पेंशन के लिए प्रतिमाह , 2000 रु की पेंशन के लिए 117 रु प्रतिमाह एवं अन्य पेंशन प्लान के लिए राशि बढ़ जाती है। 5000 रु की पेंशन के लिए हर माह 22 साल के उम्र में निवेश 292 रु प्रतिमाह के हिसाब से होता है।
कहा खोल सकते है खाता
देश के किसी भी डाकघर या बैंक में अटल पेंशन स्कीम के तहत खाता खोला जा सकता है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की जो लोग इनकम टेक्स भरते है उनके लिए इस स्कीम में लाभ नहीं मिलता है। अटल पेंशन स्कीम के लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपका बचत खाता होना जरुरी है। स्कीम में खाता खोलने के उपरान्त हर माह एक निश्चित राशि आपके खाते से सीधे स्कीम में जमा हो जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप अटल पेंशन स्कीम की सरकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।