Ampere Electric Scooter – अभी के समय में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रहा है। तेज के साथ लोग पेट्रोल डीजल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ मूव कर रहे है। क्योकि बजट में होने के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल कम दुरी वाले स्थानों के लिए किफायती है। साथ में प्रदूषण एवं पेट्रोल डीजल के खर्चे से भी मुक्ति दिलवाता है। जिसके चलते लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की बाजारों में मांग बढ़ रही है।
अगर आपका भी सपना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो वो आप जल्द पूरा कर सकते है क्योकि Ampere Electric Scooter सस्ते हुए है। कंपनी ने अपने कस्टमर को किफायती दामों में इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करवाने के लिए दामों में कटौती की है। जिसके चलते आप कम कीमत पर इन स्कूटर को खरीद सकते है। Ampere कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में हाल ही में दो मॉडल को लांच किया था।
और इन मॉडल में कंपनी ने Ampere Rio Li Plus , Magnus LT एवं Magnus Ex के दामों में कटौती की है। इन मॉडल के दामों में करीब 10 हजार रु तक की कटौती किये जाने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की तरफ से की गई इस कटौती के बाद इन स्कूटर को आप किफायती दामों में खरीद सकते है। अभी इन स्कूटी की कीमत Ampere Rio Li Plus – ₹59,000 चल रही है जबकि Magnus EX – ₹94,999 रु एवं Ampere Magnus LT – ₹84,900 तय की गई है। सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Rio Li Plus जो की 59 हजार की रेंज में मिल रह है।
सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 100 km से अधिक की रेंज देते है। magnus ex सिंगल चार्ज में 100 एवं LT मॉडल सिंगल चार्ज में 80 km की रेंज के साथ आ रहा है । हालाँकि इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। ये स्कूटर कम स्पीड के साथ आते है। कम दुरी वाले स्थानों के लिए काफी अच्छी सुविधा इन स्कूटर से मिलती है। पेट्रोल डीजल का खर्च भी बचता है। साथ में इनकी स्पीड कम होने एवं प्रदूषण का सिस्टम नहीं होने के चलते इसमें किसी प्रकार के कागजात या पंजीकरण की जरुरत नहीं होती है।
Reo Li Plus के ख़ास फीचर
Ampere का ये मॉडल किफायती दाम में मिल रहा है। इसमें 70km की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph की दी गई है। बैटरी को फूल चार्जिंग होने में 6 घंटे का समय लगता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। LED हेडलैम्प्स दिया गए है। इसके फ्रंट में Telescopic और बैक में coil स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम एवं स्टैण्डर्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है। साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर , स्टार्ट स्टॉप बटन की सुविधा दी गई है।