Airtel Recharge : जिन लोगो के पास एयरटेल की सिम है। उनके लिए एयरटेल कई बेहतरीन प्लान लांच कर चूका है। जिसमे साल भर की वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान शामिल है। जिन लोगो को लम्बी अवधि के लिए रिचार्ज की सुविधा लेनी है उनके लिए एयरटेल बेहतरीन प्लान लेकर है। जिसमे पुरे साल भर के लिए असीमित कालिंग के साथ साथ 5G यूजर के लिए असीमित इंटरनेट एवं 4G यूजर के लिए 2GB प्रतिदिन के हिसाब से डाटा की सुविधा मिल रही है। वैसे तो एयरटेल के काफी प्लान है जिनमे असीमित सुविधा मिल रही है। लेकिन हम बात कर रहे है 3599 रु के प्लान की

Airtel 1 year Recharge Plan

एयरटेल की तरफ से दिए जा रहे 3599 रु का प्लान पुरे साल भर के लिए होता है। यानि की 365 दिन तक इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग, 5G हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट, 100SMS की सुविधा रोजाना मिलती है। महीने के हिसाब से देखे तो ये प्लान 300 रु प्रतिमाह पड़ेगा। इस प्लान में फ्री टीवी शोज, मूवी, लाइव चैनल की सुविधा ही मिलती है।

एयरटेल के सस्ते प्लान

यदि आपको एयरटेल का ये महंगा प्लान नहीं लेना है लेकिन असीमित इंटरनेट की सुविधा लेनी है तो 84 दिन का प्लान भी ले सकते है। इस प्लान की कीमत 979 रु है। इसमें असीमित लोकल एवं STD कालिंग की सुविधा मिलती है। साथ में इस प्लान में रोजाना 4G यूजर के लिए 2GB इंटरनेट डाटा 84 दिन के लिए है लेकिन 5G यूजर के लिए अनलिमिटेड डाटा पुरे 84 दिन के लिए लागु है।

90 दिन की वैधता के साथ प्लान

यदि पुरे 90 दिन का प्लान लेना है तो 929 रु का प्लान लिया जा सकता है। ये प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है। लेकिन इसमें 5G इंटरनेट डाटा की सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन रोजाना 1.5GB डाटा की सुविधा 4G यूजर के लिए उपलब्ध होती है। कालिंग इसमें अनलिमिटेड 90 दिन के लिए होती है। लोकल एवं STD कालिंग कर सकते है। रोमिंग की सुविधा भी इसमें लागु है।

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के...