पीएम नरेंदर मोदी जी ने हरियाणा के पानीपत दौरे के दौरान LIC की नई स्कीम LIC Bima Sakhi Yojna की शुरुआत कर दी है। फ़िलहाल ये स्कीम हरियाणा राज्य में लागु की गई है। आगामी कुछ समय में ये पुरे देश में लागु होने वाली है। इस स्कीम को ख़ास महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया गया है। LIC की नई स्कीम में 18 से 70 साल आयु की शिक्षित महिलाओ को 3 साल की ट्रेनिंग के साथ साथ स्टाइफंड की सुविधा भी मिलने वाली है। हर माह स्टाइफंड के तौर पर 5 से 7 हजार रु की राशि भी इसमें दी जाएगी।
LIC एजेंट बनने का मौका
देश में महिलाओ को सशक्त बनाने के उद्देशय से शुरू की गई LIC Bima Sakhi योजना के तहत 18 से 70 साल की उम्र की दसवीं या इससे अधिक शिक्षित महिलाओ को इस योजना के तहत LIC एजेंट एवं अन्य कार्य के लिए ट्रेनिंग मिलेगी पुरे देश में इस योजना के तहत महिलाओ को लाभ आगामी कुछ समय में मिलने वाला है। इस योजना के प्रथम चरण में 35 हजार महिलाओ को रोजगार की सुविधा मिलेगी। जिससे महिला सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।
कौन कर सकती है आवेदन
LIC की तरफ से 9 दिसम्बर को लांच की गई इस स्कीम में 10 वी की परीक्षा पास की हुई 18 से 70 साल की आयु की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। इसके लिए किसी भी नजदीकी CSC या ऑनलाइन फॉर्म भरने की दूकान से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होने जरुरी है। जैसे की आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, फोटो आदि का होना जरुरी है ।
इस योजना के तहत वजीफा
LIC की इस योजना में वजीफा लागु है। जिसमे प्रथम वर्ष में 7 हजार रु की राशि प्रतिमाह मिलने वाली है। इसमें 3 वर्ष की ट्रेनिंग होगी तो दूसरे वर्ष के दौरान 6 हजार रु की राशि प्रतिमाह एवं तीसरे वर्ष 5 हजार रु की राशि प्रतिमाह मिलने वाली है । लेकिन दूसरे एवं तीसरे वर्ष के दौरान वजीफा में कुछ शर्ते शामिल होंगी, जिसमे पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी होनी चाहिए एवं तीसरे वर्ष के लिए दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी होनी जरुरी है।
इन लोगो को नहीं मिलेगा लाभ
LIC की इस स्कीम में उन लोगो को लाभ नहीं मिलेगा जो पहले से LIC के एजेंट है या कर्मचारी या रिस्तेदार है, जबकि वो लोग जो पहले LIC में कार्य कर चुके है सेवानिवृत हो चुके है एवं मौजूदा एजेंट MCA के रूप में इस योजना के पात्र नहीं होंगे। LIC की इस स्कीम में आवेदन करने के लिए https://agencycareer.licindia.in वेबसइट पर जाना होगा। जहा से ऑनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।