CIBIL SCORE : बैंको या फिर अन्य किसी भी वित्तीय संसथान में जब भी लोन की सुविधा लेने जाते है । कार लोन, पर्सनल लोन आदि में हमे क्रेडिट स्कोर की जरूरत होती है। ये वित्तीय संस्था बिना अच्छे CIBIL Score के लोन की सुविधा काफी कम देती है। या फिर देने में हिचकिचाती है। CIBIL का अच्छा होना यानि की बैंक का भरोसा उतना ही लोन लेने वाले पर होता है। क्रेडिट स्कोर में व्यक्ति की वित्तीय लेनदेन की यानि की लोन अब तक कितना लिया है और कब कब और कैसे चुकता किया है। ये सब जानकारी शामिल होती है।
Loan लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर अच्छा होता है
यदि बैंक या फिर अन्य वित्तीय संसथान से लोन लेना है जहा सिबिल स्कोर चेक होता है। तो आपको कम से कम 600 प्लस CIBIL स्कोर करना होगा। हालाँकि CIBIL 300 से 900 के अंको के बीच होता है। लेकिन 750 अंको तक सिबिल स्कोर को काफी बेहतर सिबिल स्कोर माना जाता है। इसमें लोन की सुविधा लेने में आसानी होती है। बैंक में लोन देने में आनाकानी नहीं करते है। यदि सिबिल स्कोर 500 से निचे है तो फिर दिक्क्त हो सकती है।
CIBIL स्कोर को बनाये रखने के लिए क्या जरुरी है
यदि आपका सिबिल सिबिल स्कोर अच्छा है 700 से ऊपर है तो इसको बनाये रखने के लिए आपको कुछ ख़ास नहीं करना है जो भी लोन लिया है उसको समय पर चुकता करना है। क्रेडिट कार्ड का सही से उपयोग करना होगा। लिमिट से कम ही खरीदारी क्रेडिट कार्ड से करे तो बेहतर रहेगा। इसके साथ अलग अलग बैंको में एक साथ लोन के साथ आवेदन न करे। हार्ड इन्क्वारी के चलते सिबिल पर असर होता है। समय पर EMI का भुगतान करे। ये सब नार्मल कार्य है जो आप समय पर करते है तो सिबिल नार्मल रहता है।
जीरो सिबिल किसका होता है
आमतौर पर जीरो सिबिल स्कोर उन लोगो का होता है। जिन्होंने अब तक कोई लोन नहीं लिया है। किसी भी वित्तीय संसथान से लोन की सुविधा नहीं ली है। लोन का मतलब ये नहीं है की बैंक से ही आपने पैसा लिया हो। यहाँ पर लोन में फ़ोन का EMI पर लेना, वाहन का EMI पर लेना, क्रेडिट कार्ड का उपयोग ये सब भी लोन वाली केटेगरी में ही शामिल होते है। इनकी जानकारी भी सिबिल में शामिल होती है। जिन लोगो ने इस तरह की कोई भी सुविधा नहीं ली है उनका सिबिल स्कोर जीरो होता है। यानि की उनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता है। जिसके चलते लोन लेने में दिक्क्त होती है। इनका फ्रेश सिबिल माना जाता है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। CIBIL स्कोर के अंक बढ़ाने के लिए आपको निरंतर अच्छा रिकॉर्ड रखना होता है।