कन्फर्म इतना बढ़ेगा DA , जाने क्या है महंगाई भत्ते को लेकर अपडेट

Written by Anita Yadav

Published on:

DA Hike Update : देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जुलाई 2024 से उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने जा रहा है। केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को अपडेट दे सकती है। हालाँकि फ़िलहाल गवर्नमेंट ऑफिसियल की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

क्योकि जून 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं और इन आंकड़ों के आधार पर ही DA कितना बढ़ेगा ये निर्भर करता है। लेकिन लेकिन मौजूदा रुझानों के आधार एवं एक्सपर्ट की राय के मुताबिक पर यह लगभग तय है कि महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी।

AICPI इंडेक्स कितना जरुरी

AICPI (All India Consumer Price Index) एक ऐसा सूचकांक है जिसके आधार पर महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। इस सूचकांक में विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में होने वाले बदलावों को मापा जाता है। जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। पिछले कुछ महीनों में AICPI इंडेक्स में लगातार वृद्धि हुई है। मई 2024 तक यह 52.91% पर पहुंच चुका है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जून में भी इसमें मामूली वृद्धि होगी, जिससे कुल मिलाकर महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। 4% की बढ़ोतरी के लिए AICPI इंडेक्स को 143 अंक तक पहुंचना होगा, जो कि संभव नहीं लगता। आप सभी जानते है की पिछले दो से तीन संसोधन के दौरान DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रहे है। लेकिन इस बार बढ़ोतरी 3 फीसदी तक ही हो सकती है।

क्या है महंगाई भत्ता और क्यों बढ़ता है?

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance या DA) केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव से बचाने के लिए दिया जाता है। जब देश में महंगाई बढ़ती है, तो कर्मचारियों की क्रय शक्ति कम हो जाती है। महंगाई भत्ते के जरिए सरकार कर्मचारियों की आय में वृद्धि करती है ताकि वे महंगाई के प्रभाव को कम कर सकें। महंगाई भत्ते की गणना AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर की जाती है।

यह एक ऐसा सूचकांक है जो विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में होने वाले बदलाव को मापता है। जब AICPI में वृद्धि होती है, तो महंगाई भत्ता भी बढ़ जाता है। फ़िलहाल महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई 2024 से प्रभावी होगी, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान सितंबर या अक्टूबर में होने की उम्मीद है। जून महीने के आंकड़े जारी होने के बाद DA को लेकर अपडेट जारी हो सकता है।

क्या 0 से शुरू होगा महंगाई भत्ता

लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) शून्य नहीं किया जाएगा. जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आपको पता है की महंगाई भत्ता 50 के स्तर पर पहुंच चूका है। लेकिन इसको 0 से शुरू नहीं किया गया है।

जबकि लोगो के बिच पिछले कुछ महीनों से इस बात को लेकर काफी चर्चा थी कि 50% महंगाई भत्ता पहुंचने के बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा और इसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर लिया जाएगा. हालांकि, सरकार की ओर से इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।

यह अटकलें इसलिए उठी थीं क्योंकि 7वें वेतन आयोग के समय महंगाई भत्ते को मर्ज करने का प्रावधान था. इसके अलावा, जब महंगाई भत्ता 50% के स्तर पर पहुंचता है तो HRA (हाउस रेंट अलाउंस) को रिवाइज करने का नियम भी है. यही कारण था कि लोगों ने अनुमान लगाया था कि महंगाई भत्ते को शून्य किया जा सकता है.

जुलाई 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है. जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर ही यह तय होगा कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी.

  • जनवरी 2024: इंडेक्स 138.9 अंक
  • फरवरी 2024: इंडेक्स 139.2 अंक
  • मार्च 2024: इंडेक्स 138.9 अंक
  • अप्रैल 2024: इंडेक्स 139.4 अंक
  • मई 2024: इंडेक्स 139.9 अंक

अभी जून महीने के आंकड़े जारी होने बाकी है। फ़िलहाल इन आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 52.91% से अधिक हो सकता है.

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें