PNB बैंक की तरफ से हाल ही में एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है की पंजाब नेशनल बैंक उन सभी बैंक अकॉउंट को बंद करने वाला है । जिनमे पिछले 3 साल से कोई लेनदेन नहीं है। जीरो बैलेंस पर अकॉउंट चालू है। ऐसे खाते अब ज्यादा दिन तक एक्टिव नहीं होंगे। हालाँकि इसमें कुछ खाते चालू रहने वाले है। जिसमे लोगो को सुविधाएं मिलती है।
ये खाते नहीं होंगे बंद
जिन लोगो के सेविंग खाते है। और उनमे 3 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है बैलेंस भी जीरो है। वो बंद हो रहे है लेकिन बैंक ने नोटिफिकेशन में ये भी कहा है की जिन लोगो का खाता ssy स्कीम , PMSBY scheme , अटल पेंशन स्कीम, माइनर सेविंग खाते, Demat अकॉउंट प्रधानमंत्री जीवन ज्योति स्कीम से जुड़े खाते बंद नहीं करेगा।
ये खाते चालू रहने वाले है। लेकिन जो सेविंग खाते इन स्कीम से नहीं जुड़े है और 3 साल से बिना किसी लेनदेन के चालू है। बैलेंस भी जीरो है वो बंद होंगे। पंजाब नेशनल बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन अकाउंट में लेनदेन की गणना 30 अप्रैल 2024 के आधार पर किया जाएगा। सभी अकाउंट 1 महीने के बाद बंद हो जाएंगे, तो पिछले 3 साल से एक्टिव नहीं है
चालू रखने के लिए क्या करना होगा
यदि आपका कोई बैंक खाता है और आप चाहते है की वो चालू रहे तो इसके लिए आपको अपने खाते में ट्रांजेक्शन करते रहना चाहिए। लेनदेन जारी रहता है और खाते में यदि बैलेंस रहता है तो PNB आपके खाते को बंद नहीं करेगा। यदि आपका खाता बंद हो चूका है। तो इसको चालू करवाने के लिए ब्रांच में जाना होगा जहा पर अकॉउंट है। यहाँ पर केवाईसी फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका अकॉउंट दोबारा से एक्टिव होगा। अधिक जानकारी PNB ब्रांच से ले सकते है।