PNB बैंक खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सुचना, इन खातों को किया जायेगा बंद

Written by Anita Yadav

Published on:

6 मई 2024 को PNB बैंक यानि की पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये PNB खाताधारकों के लिए जरुरी जानकारी शेयर की थी। जिसमे उन सभी खातों को बंद करने की सुचना दी गई है जो काफी लम्बे समय से लेनदेन नहीं कर रहे है। निष्क्रिय श्रेणी में आ चुके है।

अगर आप PNB खाता धारक है और आपने अपने बैंक खाते में केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। इसके साथ ही पिछले 3 साल से खाते में कोई एक्टिविटी यानि की लेनदेन नहीं किया है। तो आपके लिए ये सुचना जरुरी है। आपको जल्द से जल्द खाते में लेनदेन शुरू कर लेना चाहिए। नहीं तो आपका खाता निष्क्रिय श्रेणी में आने के चलते बंद किया जा सकता है।

PNB ने क्या सुचना जारी की है।

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से नोटिस किया गया है। की पिछले 3 वर्षो के दौरान काफी अकॉउंट ऐसे है। जिनमे लेनदेन नहीं हो रहा है। और इन खातों में कोई राशि भी जमा नहीं है। जिसके चलते बैंकिंग प्रणाली में ऐसे खातों को निष्क्रिय श्रेणी में रखा जाता है। और बैंक इन खातों को बंद करने का निर्णय लिया है।

अगर आपका खाता PNB में है तो 3 साल के दौरान खाते में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ है। या फिर खाते में कोई राशि नहीं है तो आपका खाता बंद होगा। अगर आपको खाते को सुचारु रूप से चालु रखना है तो खाते से केवाईसी को अपडेट करवाले ले और लेनदेन की प्रक्रिया को शुरू करे। बैंक शाखा में जाकर अपने खाते से सम्बंधित सभी जरुरी कागजी करवाई को पूरा करे।

ये खाते नहीं होंगे बंद

पंजाब नेशनल बैंक में जो खाते सरकारी योजना से समबन्धित है या फिर डीमेट अकॉउंट से जुड़े है। लाकर वाले अकॉउंट, 25 साल से कम आयु के छात्रों के खाते, नाबालिग अकॉउंट, PMJJBY अकॉउंट, SSY खाते आदि को बंद नहीं किया जायेगा । इस प्रक्रिया से इन खातों को बाहर रखा गया है ।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें