Business Idea – आज के समय के कुछ बिज़नेस ऐसे होते है जो की मौसम के अनुसार चलते है। मौसम बदलते ही बिज़नेस को भी बदलना पड़ता है लेकिन एक मौसम में आपो भर भर के पैसे दे देता है। अभी हाल में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब गर्मियों में 4 महीने तक जो बिज़नेस चलेगा वो आपको शानदार कमाई करके देने वाला है।
जिस तरफ से शर्दियों के मौसम में आप अंडे, मूंगफली, गर्म कपडे आदि का बिज़नेस कर सकते है ठीक वैसे ही अआप्को गर्मियों में भी सीजन के अनुसार बिज़नेस करनाफायदे का सौदा होने वाला है। उत्तर भारत की अगर बात करें तो उत्तर भारत में हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार के साथ साथ में मध्यप्रदेश में इसके आसपास वाले इलाकों में गर्मियों में किये जाने वाले बिज़नेस सरपट दौड़ते है।
चलिए जानते है इस आर्टिकल में की आप गर्मियों में कौन कौन सा बिज़नेस कर सकते है जिसमे आपको तगड़ी कमाई होने वाली है। इस आर्टिकल में उन बिज़नेस के बारे में आपको बताने वाले है इसलिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना।
गन्ने के जूस का बिज़नेस
गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा जो बिज़नेस चलने वाला है वो है गन्ने का जूस का बिज़नेस। इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम करने की भी जरुरत नहीं है। आपको गन्ने से जूस निकालने वाली मशीन खरीदारी करनी है और गन्नों की खरीदारी करनी है। इसके बाद में आपको एक इसी जगह का चुनाव करना है जहाँ पर हर समय भीड़ रहती है। इस बिज़नेस को आप आसानी के साथ में 30 से 40 हजार रूपए का खर्चा करने शुरू कर सकते है और इसमें आपको काफी अधिक कमाई होने वाली है।
निम्बू पानी का बिज़नेस
गर्मियों के दौरान निम्बू पानी का बिज़नेस भी काफी तेजी के साथ में चलता है। ये बिज़नेस गन्ने के जूस वाले बिज़नेस की तुलना में सस्ते में ही शुरू हो जाता है। इसमें आपको निम्बू पानी के साथ में सोडा पानी का इंतजाम भी करना होता है जिसकी वजह से आपका बिज़नेस और भी अधिक चलता है। गर्मियों में लोगों को निम्बू पानी पीना बहुत पसंद होता हो और बहुत से लोग गर्मी में गन्ने के जूस के अलावा निम्बू पानी पीना पसंद करते है।
कितनी कमाई हो सकती है
गन्ने का बिज़नेस हो या फिर निम्बू पानी का बिज़नेस हो दोनों में ही आपको रोजाना के 1500 से 2000 रूपए की बचत आसानी के साथ में होने वाली है। आज के समय में गन्ने के जूस का एक गिलास भी 20 रूपए में बेचा जाता है और लोग बड़े चाव के साथ में खरीदारी करके पीते है। इसके अलावा निम्बू और सोडे का सिलग भी 20 से 30 रूपए में बेचा जाता है।
इस हिसाब से दोनों ही बिज़नेस में रोजाना के अगर हम 2000 रूपए भी मान कर चलते है तो आपको हर महीने 50 से 60 हजार रूपए की कमाई आसानी के साथ में होने वाली है। गर्मियों के चार महीने होते है और आप इन चार महीनों के दौरान आसानी के साथ में 2 लाख या इससे अधिक की कमाई कर सकते है। आप जो मशीन खरीदारी करते है वो आपके आगे चलकर अब सालों साल काम आने वाली है।