Bank of India FD Scheme – बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की तरफ से अपने ग्राहकों को बेहतरीन तोहफा दिया जा रहा है। जो लोग एफडी स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं उनके लिए ये किसी मौके से कम नहीं है और निवेश के बाद में काफी मोटा पैसा साथ में आने वाला है।
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की तरफ से अपनी FD Scheme में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को तगड़ी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। चलिए जानते है बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की इस FD Scheme के बारे में –
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) FD Scheme
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की तरफ से अपनी 2 साल की अवधी वाली FD Scheme पर निवेश के बाद में ग्राहकों को 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। अधिक ब्याज दर मिलने के कारण लोगों को मौजूदा समय में ये वाली FD Scheme काफी पसंद आ रही है।
2 लाख निवेश पर कितना मिलेगा
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की तरफ से वैसे को अलग अलग समय अवधी वाली बहुत सी FD Scheme को चलाया जा रहा है लेकिन मौजूदा समय में 2 साल वाली FD में निवेश पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की इस FD Scheme में अगर आपने अपने 2 लाख रूपए को निवेश किया है तो 2 साल के बाद में बैंक की तरफ से आपको 30 हजार रूपए ब्याज के रूप में दिए जा रहे है।
मचोईरीत्य के समय में बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) की तरफ से आपको एकमुश्त 2 लाख 30 हजार रूपए का भुगतान किया जाता है और इस भुगतान में आपका निवेश किया गया पैसा और आपके द्वारा दो साल में अर्जित ब्याज का पैसा भी शामिल होता है।
FD Scheme में ब्याज दरें बढ़ी
मौजूदा समय में सभी बैंकों के साथ साथ में डाकघर की तरफ से भी अपनी FD Scheme ki ब्याज दरों में काफी बढ़ौतरी की है जिसके चलते अब ग्राहक FD Scheme में निवेश करने में अधिक रूचि दिखा रहे है। अगर आप भी FD Scheme में निवेश के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए Bank of India की 2 साल वाली FD Scheme काफी काम आ सकती है।
निवेश शुरू करने के लिए आपको Bank of India की किसी भी साखा या फिर बैंक में जाना होगा और वहां से आपको इस FD Scheme के लिए फार्म भरना होगा। आपको इस स्कीम में निवेश के लिए प्रीमियम का भुगतान एक मुश्त करना होता है। इसके अल्वा वरिष्ठ नागरिकों को इस FD Scheme में निवेश करने पर आम नागरिकों के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का भी लाभ दिया जाता है।