SBI FD Scheme: SBI Bank की कौन सी FD पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश से पहले जरूर जानें

Written by Anita Yadav

Published on:

SBI FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) देश का एक बहुत बड़ा सरकारी बैंक है जिसमे ढेर सारी स्कीम को देश की जनता के लिए चलाया जा रहा है ताकि उनको निवेश के बाद में अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। अगर आप किसी भी बैंक की एक इसी स्कीम के बारे में जानकारी लेना चाहते है जिसमे कम समय के लिए निवेश करके आपको ढेर सारा पैसा मिले तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत खास होने वाला है क्योंकि यहां पर आपको देश के एक बहुत बड़े सरकारी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के बारे में हम बताने वाले है।

मौजूदा समय में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम में निवेश करना बहुत लाभकारी सिद्ध हो रहा है क्योंकि इसमें निवेश करके अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। अभी बैंक की तरफ से अपनी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया हुआ है जिसके चलते अभी निवेश करना ग्राहकों को फायदेमंद हो रहा है।

मौजूदा समय में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम में अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश किया जाता है और निवेश पर ब्याज की दरें भी अलग अलग दी जाती है। चलिए जानते है की आपके लिए मौजूदा समय में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम में से कौन सी स्कीम आपके लिए सबसे बढ़िया रहने वाली है।

SBI Bank FD Scheme में कितना ब्याज मिल रहा है

जैसा की हमने पहले भी बताया की SBI Bank की FD Scheme कई अलग अलग समय अवधी के लिए चलाई जाती है और सभी अलग अलग समय अवधी के लिए Bank की तरफ से दिए जानें वाले ब्याज का अलभ भी अलग अलग होता है। यहां निचे चार्ट में देखिये की आपको कितना ब्याज मिलता है।

TenorsGeneral Public
7 days to 45 days3.50%
46 days to 179 days4.75%
180 days to 210 days5.75%
211 days to less than 1 year6.00%
1 year to less than 2 year6.80%
2 years to less than 3 years7.00%
3 years to less than 5 years6.75%
5 years and up to 10 years6.50%
400 days (Amrit Kalash)7.10%

 

TenorsSenior Citizens
7 days to 45 days4.00%
46 days to 179 days5.25%
180 days to 210 days6.25%
211 days to less than 1 year6.50%
1 year to less than 2 year7.30%
2 years to less than 3 years7.50%
3 years to less than 5 years7.25%
5 years and up to 10 years7.50%*
400 days (Amrit Kalash)7.60%

SBI FD Scheme में निवेश पर कितना लाभ मिलता है

SBI Bank की FD Scheme में अगर आपने निवेश किया है तो आपको ऊपर बताई गई ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। मान लीजिये की अगर आपने अपने 5 लाख रूपए को निवेश किया है तो आपको इन 5 लाख रूपए पर ब्याज का लाभ भी अलग अलग दिया जाता है। यहां निचे देखिये की 5 लाख रूपए पर अलग अलग समय अवधी वाली FD Scheme में आपको कितना फायदा मिलता है

SBI FD Scheme में 1 साल के लिए 6.90 फीसदी ब्याज दिया जाता है और आपके 5 लाख रूपए को SBI FD Scheme में एक साल के लिए निवेश करने पर इस ब्याज दर के साथ में बैंक की तरफ से आपको कुल 35 हजार 403 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है।

SBI FD Scheme में 5 लाख रूपए को दो साल की समय अवधी में निवेश करने पर बैंक की तरफ से आपको 7 फीसदी के हिसाब से गणना करके ब्याज का लाभ दिया जाता है। 2 साल में आपके 5 लाख रूपए पर बैंक की तरफ से आपको 74441 रूपए ब्याज के रूप में दिए जा रहे है।

SBI FD Scheme में अगर आप पाने 5 लाख रूपए को 3 साल वाली FD स्कीम में निवेश किया है तो आपको बैंक की तरफ से 7.10 फीसदी के हिसाब से 3 साल की समय अवधी पूरी होने पर रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में आपको मच्योरिटी पर बैंक की तरफ से कुल 117538 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है।

SBI Scheme की FD Scheme में अगर आपने अपने 5 लाख रूपए को 5 साल की अवधी साली एफडी स्कीम में निवेश किया है तो इसमें बैंक की तरफ से आपको 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। 5 साल के बाद में आपके द्वारा किये गए निवेश पर बैंक की तरफ से 224974 रूपए ब्याज के तौर पर दिए जाते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment