Post Office Scheme – डाकघर में निवेश करना आज के समय में समझो पैसे की बारिश का तरीका बन चूका है और लोगन ने अपने लाखों में रूपए डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश कर रखे है। डाकघर में निवेश किये गए पैसे को 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी दी जाती है और साथ में ये भी भरोसा होता है की आपको समय पर पूरा रिटर्न मिलेगा।
कुछ समय पहले ही डाकघर की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में दी जाने वाली ब्याज की दरों में काफी इजाफा किया है जिसकी वजह से लोगों को अब रिटर्न अधिक मिल रहा है। डाकघर की स्कीम में आप केवल 4 हजार रूपए महीना के निवेश पर ही लाखों में कमाई कर सकते है। चलिए जानते है की आपको डाकघर की कौन सी स्कीम में निवेश करना है और उस पर आपको कितना ब्याज मिलने वाला है। इस आर्टिकल को आखिर तक जरुरत पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।
Post Office RD Scheme Detail
Post Office की RD Scheme एक बचत योजना है जो डाकघर के द्वारा संचालित की जाती है और लोगों को इसमें निवेश करने पर काफी अधिक ब्याज दिया जा रहा है। RD Scheme को आमतौर पर डाकघर की भाषा में आवर्ती जमा खाता भी कहा जाता है। डाकघर की RD Scheme मौजूदा समय में पूरा भारत में काफी पॉपुलर है और लोगों का इसमें लगातार निवेश करना इस बात की और इशारा करता है की इस स्कीम से लोगों को काफी अधिक लाभ मिल रहा है।
मौजूदा समय में इसमें आपको काफी अच्छा ब्याज मिल रहा है। डाकघर की आरडी स्कीम में आपको एक सिमित समय के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और उसके बाद में मच्योरिटी पर आपको आपके द्वारा जमा किया गया पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है जी की ब्याज के साथ में वापस मिलता है।
Post Office RD Scheme Interest Rate
डाकघर की आरडी स्कीम में ब्याज दरों की अगर बात करें तो अगर आप अपने पैसे को 5 साल के लिए इस स्कीम में निवेश करते है तो डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है जो की मौजूदा समय में बड़ी हुई ब्याज दरों के साथ में है। आपको बता दें की बचत योजनाओं में अलग अलग समय के लिए जमा किये गए पैसे पर डाकघर की तरफ से अलग अलग ब्याज दरें दी जाती है।
How तो Open Account in Post Office RD Scheme
डाकघर की आरडी स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवाकर निवेश को शुरू सर सकते है। डाकघर की आवर्ती जमा योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीक के किसी भी डाकघर में जाना होगा क्योंकि डाकघर में ही आप ये खाता खुलवा सकते है।
इसके अलावा डाकघर की तरफ से इस खाते में कम से कम 100 रूपए निवेश कर सकते है। डाकघर की आवर्ती जमा योजना के अकाउंट में आप एक से अधिक अपने नाम के खाते खुलवा सकते है और उनमे भी अपने नाम से निवेश करके पैसे कमाई कर सकते है। इस समय डाकघर की तरफ से जो ब्याज दरें की जा रही है वो बहुत ही बेहतरीन हैं।
4 हजार के निवेश पर 5 साल में में कितना मिलेगा
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें अगर आप 4000 रूपए हरमहीने के हिसाब से 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपका 5 साल में कुल निवेश 2 लाख 40 हजार का होता है। डाकघर की तरफ से आपको इस पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
6.7 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करने के बाद में 4000 हजार के निवेश पर 5 साल में डाकघर की तरफ से आपको कुल 2,85,459 रुपये दिए जाते है जिसमे ब्याज और आका निवेश का पैसा शामिल होता है। आपको बता दें की आपकी स्कीम की अवधी पूरी होने से ठीक पहले आप इस स्कीम को और आगे 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते है लेकिन इसके लिए आपको डाकघर में लिखित में सुचना देनी होती है और उनको आवेदन भी करना होता है जिसमे आपकी तरफ से ये कहा जायेगा की मैन अपनी इस आरडी स्कीम को और आगे 5 साल के लिए आगे बढ़ाना चाहता हूँ।